चन्दौलीः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय संजीव सिंह की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केंद्र में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. जनपद में मतदान तीसरे चरण में 26 अप्रैल 2021 को होना है. इसकी नामांकन प्रक्रिया 13 अप्रैल से विभिन्न विकास खंडों में शुरू हो जाएगी. ऐसे में निर्वाचन से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए.
कोविड प्रोटोकॉल का रखे ध्यान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान कहा कि कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए पंचायत चुनाव को पूरी संवेदनशीलता से लेने की आवश्यकता है. मास्क के साथ ही हैंडवॉश और सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें. सभी खंड विकास अधिकारी नामांकन संबंधित समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्व करा लें. आवश्यकता होने पर बेरिकेडिंग समेत अन्य कार्य पूरा करा लिए जाएं. पर्याप्त कंप्यूटर, नेटवर्क की अच्छी कनेक्टिविटी, अच्छे कंप्यूटर ऑपरेटर की समुचित व्यवस्था अभी से करा लें. इसके अलावा सभी आरओ, एआरओ पूरी संवेदनशीलता और सावधानी से निर्वाचन प्रक्रिया का संपादन कराना सुनिश्चित करें.
यह भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव नजदीक, बूथों पर नहीं हो सकी समुचित व्यवस्था
निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का हो पालन
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है. आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी संवेदनशीलता के साथ पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से करें. किसी के दबाव में कोई कार्य नहीं करना है. निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार अपने दायित्वों का संपादन करें. गाइडलाइन को अच्छी तरह से पढ़ लें.
सभी मतदान स्थलों पर व्यवस्था करें
मतदान से पूर्व नामांकन स्थल, पार्टी रवानगी स्थल, बैलट बॉक्स जमा होने वाले स्थान, मतगणना स्थलों एवं एवं मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक प्रबंध पहले से ही पूर्ण करा लिया जाएं. शरारती तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखें और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.