ETV Bharat / state

अवैध असलहा और गोवंश के साथ तीन शातिर तस्कर गिरफ्तार - illegal weapons and cattle smugglers

चंदौली जिले में रविवार को सैयदराजा पुलिस ने पशु तस्करी संबंधित मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने अवैध असलहा के साथ 3 शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है.

चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए अभियुक्त
चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए अभियुक्त
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 2:01 AM IST

चंदौली : जिले में पिछले एक सप्ताह पहले पुलिस ने पशुओं को तस्करों के चुंगल से आजाद करवाया था. वहीं, कई पशु तस्करों को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन इसके बावजूद जिले में पूर्ण रूप से पशु तस्करी पर रोक नहीं लग पाई है. तस्कर अभी भी बेखौफ होकर तस्करी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सैयदराजा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने अवैध असलहा समेत 25 गोवंश के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए अभियुक्त

दरअसल, एसपी अमित कुमार के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पूरे जनपद में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जनपद की सैयदराजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर ट्रक से गोवंशों को कुछ तस्करों द्वारा बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है.

सूचना पर सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत अपने टीम के साथ जाल बिछाकर बरठी गांव के पास एनएच 2 से कंटेनर ट्रक सहित 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में अभियुक्तों के पास से एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक चापड़ तथा 25 गोवंश बरामद हुए हैं. जिसके बाद पुलिस अभियुक्तों को पकड़ कर थाने लाई है.

पुलिस ने दी जानकारी

इस मामले में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इसहाक निवासी कौशाम्बी, जगदीश निवासी फतेहपुर और कल्लू निवासी फतेहपुर है. इन अभियुक्तों के विरुद्ध पशु अधिनयम तथा अन्य सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-कब्रिस्तान बनी दयोदय तीर्थ गोशाला, परिसर में बिखरे पड़े हैं गायों के कंकाल

चंदौली : जिले में पिछले एक सप्ताह पहले पुलिस ने पशुओं को तस्करों के चुंगल से आजाद करवाया था. वहीं, कई पशु तस्करों को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन इसके बावजूद जिले में पूर्ण रूप से पशु तस्करी पर रोक नहीं लग पाई है. तस्कर अभी भी बेखौफ होकर तस्करी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सैयदराजा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने अवैध असलहा समेत 25 गोवंश के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए अभियुक्त

दरअसल, एसपी अमित कुमार के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पूरे जनपद में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जनपद की सैयदराजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर ट्रक से गोवंशों को कुछ तस्करों द्वारा बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है.

सूचना पर सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत अपने टीम के साथ जाल बिछाकर बरठी गांव के पास एनएच 2 से कंटेनर ट्रक सहित 3 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में अभियुक्तों के पास से एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक चापड़ तथा 25 गोवंश बरामद हुए हैं. जिसके बाद पुलिस अभियुक्तों को पकड़ कर थाने लाई है.

पुलिस ने दी जानकारी

इस मामले में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इसहाक निवासी कौशाम्बी, जगदीश निवासी फतेहपुर और कल्लू निवासी फतेहपुर है. इन अभियुक्तों के विरुद्ध पशु अधिनयम तथा अन्य सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-कब्रिस्तान बनी दयोदय तीर्थ गोशाला, परिसर में बिखरे पड़े हैं गायों के कंकाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.