चंदौलीः चंदासी स्थित कोलमंडी में एक बड़े व्यापारी के यहां बृहस्पतिवार को जीएसटी एसआईबी (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन ब्रांच ) ने छापेमारी की. इस दौरान कई गड़बड़ी मिली. टीम ने व्यवसायी के यहां मिले दस्तावेजों में गड़बड़ी पकड़ी. वहीं स्टॉक में भी काफी अंतर पाया. जांच में टीम ने व्यवसायी के यहां 13.5 लाख रुपये का कोयला बरामद किया , जिसमें किसी भी प्रकार के कागजात व्यवसायी के पास नहीं थे. वहीं टीम की ओर से की गई इस कार्रवाई से अन्य व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति बनीं रही.
बृहस्पतिवार को जीएसटी एसआईबी की टीमे जांच के लिए मंडी स्थित एक कोल व्यवसायी के कार्यालय पर पहुंची. यह कार्रवाई रात तक चली. कार्यलय पर पहुंचने के बाद टीम ने वहां पड़े दस्तावेजों को की पड़ताल की. इसके बाद टीम ने व्यवसायी के फैक्ट्री को भी देखा. इस दौरान टीम ने पाया कि व्यवसायी के यहां सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के अलावा अन्य जगहों से भी कोयला मंगवाया जाता है. टीम ने 13.5 लाख रुपये के कोयले के बाबत पूछताछ की तो व्यापारी उससे सबंधित कागजात नहीं दिखा पाया. बाद में टीम बरामद कोयले के बाबत टैक्स और अन्य पेनेल्टी जमा करने के निर्देश व्यवसायी को दिए हैं. कुछ दिनों पूर्व भी टीम ने छापेमारी कर एक अन्य व्यवसायी पर लगभग साढ़े पांच लाख रुपये का टैक्स लगाया था.
धड़ल्ले से चलता अवैध कोयला का काला कारोबार
बता दें कि बड़े-बड़े कोल व्यवसायी कोयले के खरीद-फरोख्त में काफी बड़े पैमाने में टैैक्स की चोरी करते हैं. इसके लेकर नगर के चंदासी स्थित कोल मंडी में जीएसटी समेत सीबीआई की टीम छापेमारी कर चुकी है. बावजूद इसके कोल व्यवसाय से जुड़े लोगों को सिंडिकेट इतना अधिक बड़ा है कि इसके बड़े खिलाड़ी कई बार विभागीय
अधिकारियों की पकड़ से बच जाते हैं.