ETV Bharat / state

सावधान! कहीं ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान का तो नहीं करते हैं इस्तेमाल, पुलिस रेड में हुआ खुलासा

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 7:17 PM IST

चंदौली के टिमिलपुर में पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर नकली समान बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को छापेमारी में भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के रैपर, खाली शीशी और पैकेट मिले है. आरोपी मौके से भाग निकले.

etv bharat
छापेमारी में बरामद समान

चंदौली: सकलडीहा पुलिस ने बुधवार को ब्रांडेड उत्पादों के नाम पर नकली सामान बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. टिमिलपुर गांव के एक घर में नकली सामान बनाया जा रहा था. आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. लेकिन मौके से बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के रैपर, खाली शीशी, पैकेट और नकली सामान बरामद हुए है.

पुलिस को सूचना मिली कि विभिन्न नामी कंपनियों के नाम पर नकली सामान बनाए और बेचे जा रहे हैं. पुलिस ने टिमिलपुर स्थित अमृतलाल वर्मा के मकान में छापेमारी की. इस दौरान आरोपी घर की चारदीवारी फांद कर भाग निकले. पुलिस को तलाशी के दौरान भारी मात्रा में कंपनियों के रैपर, खाली शीशी और नकली सामान के पैकेट मिले है. फिलहाल, पुलिस मकान मालिक व अन्य के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.

पुलिस को अवैध फैक्ट्री से बाथरूम क्लिनर, हार्पिक प्लस की 212 शीशी, हार्पिक पावर प्लस की 256 खाली शीशी, डिब्बी के 205 ढककन, 202 पैकेट रैपर, टाटा प्रीमियम लिखी 50 ग्राम चायपत्ती के पैकेट, 100 ग्राम की टाटा प्रीमियम लिखे 95 पैकेट, 132 शीशी जैसमिन तेल, 460 शीशी खाली डिब्बी, डाबर आंवला तेल की शीशी और टाटा गोल्ड चाय के रैपर, 20 किलो खुली चाय और पैकिंग करने वाली मशीन बरामद हुई है.

यह भी पढ़ें-ब्रांडेड कंपनी के नाम पर दिया नकली सामान, दर्ज FIR


सकलडीहा कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि आरोपी विजय अमृत लाल के मकान में यह फर्जीवाड़ा चल रहा था. मकान मालिक के साथ एक अन्य आरोपी भी इस फर्जीवाड़े में लिप्त हैं. दोनों की तलाश की जा रही है. दोनों आरोपी नकली सामान आस-पास के कस्बों में बेचते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: सकलडीहा पुलिस ने बुधवार को ब्रांडेड उत्पादों के नाम पर नकली सामान बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. टिमिलपुर गांव के एक घर में नकली सामान बनाया जा रहा था. आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. लेकिन मौके से बड़ी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के रैपर, खाली शीशी, पैकेट और नकली सामान बरामद हुए है.

पुलिस को सूचना मिली कि विभिन्न नामी कंपनियों के नाम पर नकली सामान बनाए और बेचे जा रहे हैं. पुलिस ने टिमिलपुर स्थित अमृतलाल वर्मा के मकान में छापेमारी की. इस दौरान आरोपी घर की चारदीवारी फांद कर भाग निकले. पुलिस को तलाशी के दौरान भारी मात्रा में कंपनियों के रैपर, खाली शीशी और नकली सामान के पैकेट मिले है. फिलहाल, पुलिस मकान मालिक व अन्य के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.

पुलिस को अवैध फैक्ट्री से बाथरूम क्लिनर, हार्पिक प्लस की 212 शीशी, हार्पिक पावर प्लस की 256 खाली शीशी, डिब्बी के 205 ढककन, 202 पैकेट रैपर, टाटा प्रीमियम लिखी 50 ग्राम चायपत्ती के पैकेट, 100 ग्राम की टाटा प्रीमियम लिखे 95 पैकेट, 132 शीशी जैसमिन तेल, 460 शीशी खाली डिब्बी, डाबर आंवला तेल की शीशी और टाटा गोल्ड चाय के रैपर, 20 किलो खुली चाय और पैकिंग करने वाली मशीन बरामद हुई है.

यह भी पढ़ें-ब्रांडेड कंपनी के नाम पर दिया नकली सामान, दर्ज FIR


सकलडीहा कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि आरोपी विजय अमृत लाल के मकान में यह फर्जीवाड़ा चल रहा था. मकान मालिक के साथ एक अन्य आरोपी भी इस फर्जीवाड़े में लिप्त हैं. दोनों की तलाश की जा रही है. दोनों आरोपी नकली सामान आस-पास के कस्बों में बेचते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.