चंदौली: वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लॉक डाउन को बढ़ा दिया. जिसके बाद आईजी वाराणसी रेंज विजय मीणा ने चंदौली में नौबतपुर बॉर्डर का निरीक्षण किया. इस दौरान आईजी मीणा ने बिहार से आने और जाने वाले सभी वाहनों की जांच करने और उनमें सवार सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग करने के निर्देश दिए.
दरअसल लॉक डाउन के बावजूद देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिली. ऐसे में लॉक डाउन के दूसरे चरण में पुलिस प्रशासन इसके अनुपालन में सख्ती के मूड में है. इसी क्रम में आईजी रेंज विजय मीणा नौबतपुर बॉर्डर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि, आने जाने सभी वाहनों में सवार लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. साथ ही चेकिंग प्वाइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों को मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने का भी आदेश दिए जिससे वो खुद को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहें.