चंदौली: चुनाव आयोग की तरफ से विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसके बाद से चन्दौली पुलिस और निर्वाचन विभाग अलर्ट मोड में आ गया. आईजी रेंज वाराणसी सत्य नारायण ने एसपी समेत निर्वाचन विभाग के अधिरकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने फ्री और फेयर इलेक्शन के निर्देश दिए. इसके साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.
आईजी सत्य नारायण ने बताया कि जिले के सभी थानों में एक मोबाइल टीम बनाई गई है, जो अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इसके अलावा यूपी-बिहार सीमा पर चेकिंग करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि नक्सल इलाके में विशेष काम्बिंग और संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही बिहार बॉर्डर के अलावा अन्य सभी सीमाओं को बैरिकेटिंग कर सील किया जाएगा. सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखने के लिए विशेष मॉनिटरिंग सेल बनाई जाएगी और विभिन्न स्तरों पर सूचनाओं को स्कैन करने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी समय सारणी के अनुसार चंदौली में अंतिम चरण में चुनाव संपन्न होंगे. जनपद की चार विधानसभा सीटों सैयदराजा, सकलडीहा, मुगलसराय और चकिया के लिए 7 मार्च को मतदान होंगे. उन्होंने बताया कि इससे पहले 10 फरवरी को अधिसूचना, 17 फरवरी को नामांकन, 18 फरवरी को स्क्रूटनी और 21 फरवरी को नाम वापसी की तिथियां निर्धारित हैं. वहीं मतगणना 10 मार्च 2022 को होगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की चार विधानसभाओं के लिए कुल 14 लाख 33 हजार 138 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जनपद में कुल 925 मतदान केंद्र, 1694 बूथ बनाए गए हैं. स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने हेतु कुल 127 सेक्टर और 21 जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है.
यह भी पढ़ें- up assembly election 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे, 10 मार्च को आएंगे नतीजे
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है. आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन कराने के लिए अधिकारियों को आदेशित कर दिया गया है. कहा गया है कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी.
आचार संहिता लागू होते ही जिले भर में जगह-जगह लगे होर्डिंग्स हटाने शुरू कर दिए गए हैं. अधिसूचना जारी होते ही सरकारी कर्मचारी कस्बे में जेसीबी लेकर उतर आए और बिजली के पोलों और मकानों पर लगे होर्डिंग हटा दिए. शनिवार की शाम को निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. इसी के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप