चंदौली: चकिया थाना क्षेत्र के इसहुल गांव निवासी विवाहिता श्वेता विश्वकर्मा की बीते दिनों हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. श्वेता का पति चंद्रभान विश्वकर्मा ही कातिल निकला. पत्नी के अवैध संबंधों के शक और नशे के लिए रोक टोक के चलते उसकी हत्या की बात सामने आई है. पुलिस ने गुरुवार की रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को झांसा देने के लिए उसने पत्नी की आत्महत्या करने की अफवाह उड़ाई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को पकड़ लिया.
अवैध संबंध के चलते हुई हत्या
दरअसल, इलिया थाना क्षेत्र स्थित मझुही निवासी मृतका श्वेता विश्वकर्मा की शादी 2012 में चंद्रभान के साथ हुई थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शादी के बाद से ही वह पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध होने का शक करता था. वह अपने बड़े बहनोई सैदुपुर निवासी शिवा जी से काफी बात करती थी. एक दिन उसने पत्नी को बहनोई के साथ देर तक मोबाइल पर बात करते पकड़ भी लिया. तभी से वह पत्नी पर अवैध संबंध को लेकर शक करने लगा. इसी बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा. आरोपी ने बताया कि पत्नी उसे पान, गुटखा खाने और शराब पीने पर ताने मारती थी.
इसे भी पढ़ें-घर के बाहर खेल रहे बच्चे का बदमाशों ने काटा गुप्तांग
गला दबाकर की गई हत्या
आरोपी ने कबूल किया कि दो मार्च को घर में उसने पत्नी से भोजन मांगा. पत्नी के उल्टा जवाब देने पर दोनों के बीच कहासुनी और झगड़ा हो गया. उसी दौरान आरोपी ने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी.
मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल
आरोपी पत्नी की मौत बिजली करंट से होना बताया था, लेकिन मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने मामले की गहनता से तफ्तीश शुरू की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. फिलहाल चकिया पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.