चंदौली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जिले के पड़ाव स्थित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे. इस अवसर पर जहां प्रधानमंत्री मोदी ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया, वहीं इस दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा भी देखने को मिला. दरअसल प्रधानमंत्री के काफिले के दीनदयाल स्मारक में प्रवेश करने के कुछ ही मिनट बाद ही भीड़ में एक एंबुलेंस फंस गई.
एंबुलेंस में मरीज था और एंबुलेंस के आगे सड़क पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी. उसी वक्त एंबुलेंस का सायरन सुनकर पुलिसकर्मी उस ओर दौड़ पड़े और भीड़ को हटाकर एंबुलेंस को निकलने का रास्ता बनाया.
ऐसा एक बार नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के दौरान कई बार देखने को मिला. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के बाद एंबुलेंस तो वहीं कार्यक्रम से पहले दो बार ऑटो में मरीज होने पर उसे न सिर्फ प्रतिबंधित रास्ते से जाने दिया गया, बल्कि उसे भीड़ से निकालने में भी पुलिस ने मदद की.