चंदौली: जनपद में कोरोना संक्रमित एक मरीज की पुष्टि हुई. प्रशासन ने मरीज के गांव मैनुद्दीनपुर को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया है. गुरुवार को पूरे गांव को फायर बिग्रेड की मदद से सैनिटाइज किया गया. बबुरी थाना क्षेत्र के मैनुद्दीनपुर गांव को हॉट स्पॉट एरिया घोषित करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती भी कर दी गयी है.
प्रशासन ने हॉट स्पॉट क्षेत्र के चिन्हांकन, बैरिकेटिंग, प्रवेश और निकास का प्रबंधन, सुरक्षा और जांच के लिए एडिशनल एसपी (ऑपरेशन) वीरेंद्र यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. नोडल अधिकारी के सहयोग के लिए एसडीएम मुगलसराय कुमार हर्ष, सीओ सिटी कुंवर प्रभात, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन डीपी सिंह को नामित किया गया है.
नियुक्त किए गए अधिकारी
मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री, ट्रैकिंग, आइसोलेशन, चिन्हांकन, क्वारंटाइन, थर्मल स्क्रीनिंग के अलावा स्वास्थ्य संबंधी अन्य कार्यों के लिए सीएमओ डॉ. आर के मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. सीएमओ के सहयोग के लिए अधिकारी के रूप में कमलापति त्रिपाठी, जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. भूपेंद्र द्विवेदी और एडिशनल सीएमओ डॉ. डीके सिंह को नामित किया गया है.
हॉट स्पॉट इलाके को सील किये जाने के बाद आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति, साफ-सफाई, होम डिलीवरी, सैनिटाइजेशन के लिए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभय श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है. उनके सहयोगी अधिकारी के रूप में जिला विकास अधिकारी पद्मकान्त शुक्ला, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, बीडीओ रचिता सिंह, डीएसओ डीपी सिंह, ईओ नगरपालिका कृष्णचन्द्र को नामित किया गया है.
हॉट स्पॉट क्षेत्र से संबंधित समस्त आंकड़ों का संकलन, सूचना, शासन से पत्र व्यवहार, योजना विभिन्न कार्यों का समन्वय और अन्य सभी कार्यों के लिए एडीएम संजय कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. एसडीएम अतुल गुप्ता और एसडीएम अजय मिश्रा को सहयोगी अधिकारी नियुक्त किया गया है.