ETV Bharat / state

होम्योपैथिक डॉक्टर अरुण का हत्यारा गिरफ्तार, पत्नी की बेवफाई ने ले ली जान - चंदौली खबर

चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के टांडाकला निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक अरूण शर्मा की हत्या का मुख्य अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने तफ्तीश के बाद चिकित्सक की पत्नी प्रियंका और उसके प्रेमी रोहित निषाद को गिरफ्तार किया है.

होम्योपैथिक डॉक्टर अरुण का हत्यारा गिरफ्तार
होम्योपैथिक डॉक्टर अरुण का हत्यारा गिरफ्तार
author img

By

Published : May 28, 2021, 10:53 PM IST

चंदौली: जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के टांडाकला निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक अरूण शर्मा की हत्या का मुख्य अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया. घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहे पूरा गनेश निवासी भोला निषाद पर एसपी ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. भोला ने चिकित्सक की पत्नी और उसके प्रेमी से हत्या की सुपारी ली थी और डाक्टर का गला काट मौत के घाट उतारा था. बलुआ पुलिस ने गुरुवार की रात भोला को असलहा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.

यह है पूरा मामला
टांडाकला निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक अरूण शर्मा की बीते 30 जनवरी को हत्या कर शव नदी में फेंक दिया गया था. पुलिस ने तफ्तीश के बाद चिकित्सक की पत्नी प्रियंका और उसके प्रेमी रोहित निषाद को गिरफ्तार किया. दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए नाजायज संबंधों में बाधा बनने पर चिकित्सक की हत्या कराने की बात कही. घटना के तकरीबन आठ दिन बाद गंगा किनारे चिकित्सक का शव मिला था.

इसे भी पढ़ें- चुनावी रंजिश में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

भोला निषाद को दी गई हत्या की सुपारी
पुलिस के अनुसार पत्नी और उसके प्रेमी ने भोला निषाद को ही चिकित्सक की हत्या और शव को ठिकाने लगाने की सुपारी दी थी. भोला ने अपने काम को बखूबी अंजाम तक पहुंचाया. लेकिन प्रियंका और रोहित के पकड़े जाने के बाद भोला की करतूत भी उजागर हो गई. इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था. बीते 23 मई को एसपी चंदौली ने आरोपित पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था. बहरहाल पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

चंदौली: जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के टांडाकला निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक अरूण शर्मा की हत्या का मुख्य अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया. घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहे पूरा गनेश निवासी भोला निषाद पर एसपी ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. भोला ने चिकित्सक की पत्नी और उसके प्रेमी से हत्या की सुपारी ली थी और डाक्टर का गला काट मौत के घाट उतारा था. बलुआ पुलिस ने गुरुवार की रात भोला को असलहा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.

यह है पूरा मामला
टांडाकला निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक अरूण शर्मा की बीते 30 जनवरी को हत्या कर शव नदी में फेंक दिया गया था. पुलिस ने तफ्तीश के बाद चिकित्सक की पत्नी प्रियंका और उसके प्रेमी रोहित निषाद को गिरफ्तार किया. दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए नाजायज संबंधों में बाधा बनने पर चिकित्सक की हत्या कराने की बात कही. घटना के तकरीबन आठ दिन बाद गंगा किनारे चिकित्सक का शव मिला था.

इसे भी पढ़ें- चुनावी रंजिश में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

भोला निषाद को दी गई हत्या की सुपारी
पुलिस के अनुसार पत्नी और उसके प्रेमी ने भोला निषाद को ही चिकित्सक की हत्या और शव को ठिकाने लगाने की सुपारी दी थी. भोला ने अपने काम को बखूबी अंजाम तक पहुंचाया. लेकिन प्रियंका और रोहित के पकड़े जाने के बाद भोला की करतूत भी उजागर हो गई. इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था. बीते 23 मई को एसपी चंदौली ने आरोपित पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था. बहरहाल पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.