चंदौलीः जिले में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है. इसमें चरणबद्ध तरीके से लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. गुरुवार को जिला अस्पताल परिसर समेत 14 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य किया गया. जिला अस्पताल के चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी परिसर में बने बूथ पर पहुंच, जहां सबसे पहले चिकित्सकों और कर्मचारियों ने पंजीकरण कराया. इसके बाद वैक्सीनेशन कक्ष में पहुंचकर अपना कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. इस दौरान कोरोना वॉरियर्स डॉ. संजय निगम ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई और अपना अनुभव साझा किया.
कोरोना संक्रमित हो चुके हैं डॉ. संजय
कोरोना संक्रमण का दंश झेल चुके डॉ. संजय ने ईटीवी भारत से अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब कोरोना काल पिक पर था. उस दौरान हम लोग इमरजेंसी में ड्यूटी कर अपनी सेवाएं दी. इस दौरान वह कोरोना संक्रमित भी हुए और उसका दंश झेलना पड़ा. उन्होंने कहा कि कोरोना की मार से उबरकर दोबारा अपनी सेवा दें रहे हैं.
कोविड वैक्सीन को बताया सुरक्षित
यही नहीं कोविड वैक्सीनेशन के बाद उन्होंने इसे पूरी तरह सुरक्षित बताया. साथ ही लोगों से अपील की कोविड वैक्सीन का टिककरण कराएं. यह सरकार की तरफ से स्वास्थ्य कर्मियों को मुक्त में लगाया जा रहा है.
दो दिनों में 5 हजार लोगों का होगा वैक्सीनेशन
बता दें कि 28 जनवरी को जिले में 14 केंद्रों पर 20 सत्र आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान ढाई हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है. इसके अलावा 29 जनवरी को भी 14 केंद्रों पर 20 सत्र आयोजित कर ढाई हजार स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन होना है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है.