चन्दौली: पीडीडीयू नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में काम करने वाले हर कर्मचारी को मास्क लगाने के आदेश दिए गए हैं. वहीं रेल प्रबंधक कार्यालय में 22 कर्मी बिना मास्क लगाए मिले. जुर्माने के तौर पर सभी कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी देकर घर भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें: बिना मास्क वालों से वसूला गया जुर्माना, जारी रहेगा अभियान
जाने पूरा मामला
बढ़ते कोरोना संक्रमण से जिले में रेलकर्मी भी लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. बढ़ते कोरोना मामले के कारण मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को बिना मास्क पहने अंदर प्रवेश पर रोक है. ऑफिस में बिना मास्क पहने रेलकर्मी और अधिकारी को देख डीआरएम राजेश कुमार पांडेय ने जांच टीम गठित की है. जांच टीम में सीनियर डीपीओ, सीनियर डीएमई, सीनियर डीओएम, सीनियर डीसीएम और डीसीएम की टीम द्वार मंडल के कार्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में 22 लिपिक सहित रेलकर्मी बिना मास्क लगाए मिले. जुर्माने के तौर पर इनको आधे दिन की छुट्टी देकर घर भेज दिया गया. डीआरएम राजेश पांडेय ने चेतावनी दी है कि बिना मास्क डीआरएम ऑफिस में प्रवेश वर्जित है. मास्क न पहनने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.