चंदौलीः यूपी को दहलाने की साजिश को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी ने नाकाम कर दिया है. जीआरपी ने प्लेटफार्म पर जांच के दौरान एक व्यक्ति के पास से 23 पिस्टल समेत 46 मैगजीन बरामद किया है. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि असलहों की यह खेप वह धनबाद से लेकर यूपी के रायबरेली में पहुंचाने के लिए ले जा रहा था.
क्या है पूरा मामला
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जीआरपी प्रभारी अपने टीम के साथ स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश कर रहे थे.
- प्लेटफार्म संख्या आठ स्थित फुट ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति संदिग्ध हाल में खड़ा दिखाई दिया.
- शक के आधार पर टीम ने व्यक्ति के पास जाकर उसके सामानों की जांच की तो उसके पास से 23 पिस्टल समेत 46 मैगजीन बरामद हुई.
- पुलिस उसे थाने ले आयी और पूछताछ की तो तस्कर ने बताया कि वह असलहों की खेप को धनबाद से लेकर यूपी के रायबरेली में पहुंचाने के लिए ले जा रहा था.
- जीआरपी के अनुसार पकड़े गए तस्कर को असलहे की एक खेप पहुंचाने के एवज में दस हजार रुपये मिलते हैं.
- स्टेशन से इतने बड़े पैमाने पर असलहों की बरामदगी के बाद से अन्य एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए है.
- आईबी से लेकर एसटीएफ की टीम तस्कर से पूछताछ कर आगे के कनेक्शन को खंगालने में जुटी हुई है.
- पकड़े गए आरोपी का नाम अभय प्रताप सिंह है और यह मुरादाबाद का रहने वाला है.
स्टेशन से एक तस्कर के पास से 23 पिस्टल और 46 मैगजीन बरामद हुई है. तस्कर असलहों को धनबाद से लेकर रायबरेली जा रहा था. कई एजेंसियां जांच में जुटी हैं और पता लगा रही हैं कि ये किस उद्देश्य से और कहां पिस्टलों को लेकर जा रहा था.
-आरके सिंह, निरीक्षक