चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया में अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. परिजनों को अपहरण की सूचना तब मिली जब लापता किशोर के मोबाइल से परिजनों को फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. इसके बाद परिजनों ने गुरुवार को सदर कोतवाली पुलिस में युवक के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस अज्ञात अपहकरणकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लापता किशोर की तलाश में जुटी है.
बिछिया गांव का रहने वाला सिद्धार्थ (17) मंगलवार की दोपहर को घर से अचानक लापता हो गया. इसके बाद से ही किशोर का मोबाइल बंद था. किसी अनहोनी की आशंका से परेशान परिजन लगातार सिद्धार्थ की तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. इसी बीच गुरुवार की सुबह सिद्धार्थ के घर के मोबाइल पर एक फोन आया. फोन पर कहा गया कि 'तुम्हारा लड़का हमारे पास है. उसकी सलामती चाहते हो तो 20 लाख रुपये दे दो. वरना तुम्हारे लड़के को मार देंगे'. अपहरणकर्ताओं की ओर से फिरौती की रकम मांगने और लड़के को जान से मारने की धमकी मिलने से परिजन परेशान हो गए और उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को घटना से अवगत कराया.
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की और किशोर की तलाश में जुट गयी. किशोर की तलाश में गठित पुलिस की टीम बिछिया गांव पहुंची. पुलिस ने लापता किशोर के परिजनों से मिलकर घटना के बारे में पूछताछ की. अब तक की जांच में पता चला है कि सिद्धार्थ ने अपने मोबाइल से अपने जीजा से बातचीत की थी. इसके बाद रात को फिर से सिद्धार्थ और उसके जीजा के बीच फोन से बात हुई थी. इसके बाद से ही सिद्धार्थ का नंबर बंद है और वह लापता चल रहा है. सीओ सदर ने बताया कि किशोर के अपहरण की सूचना किशोर के परिजनों ने दी. इसमें 20 लाख के फिरौती की मांग की गई है. उनकी तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- बरेलीः फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें हुईं स्वाहा