चंदौली: चकिया थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां स्कूल जा रही 12वीं की एक छात्रा को अगवा करके सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपियों ने छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दर्ज एफआईआर के मुताबिक मामला दिसंबर 2021 का है. यहां स्कूल जा रही एक 12वीं की छात्रा को 3 आरोपियों ने अगवा कर लिया था. जिसके बाद आरोपियों ने छात्रा के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपियों ने छात्रा का अश्लील वीडियो भी बना लिया था. वीडियो बनाने के बाद आरोपियों ने छात्रा को धमकी दी थी कि किसी से बताने पर जान से मार दिया जाएगा. साथ ही वीडियो को वायरल करने की धमकी दी थी. इसके बाद डरी सहमी छात्रा ने लोक लाज के भय से परिजनों या अन्य किसी को इस दुष्कर्म के बारे में नहीं बताया.
आरोपियों ने छात्रा को दोबारा परेशान करना शुरू कर दिया. मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे. जिसके बाद शुक्रवार को आरोपियों ने छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. सीओ चकिया रघुराज ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा अपने परिजनों से साथ कोतवाली पहुंचकर एुक नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल मुख्य आरोपी वंश नारायण दुबे को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस छात्रा का मेडिकल जांच के साथ आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.