ETV Bharat / state

चंदौली में युवती की मौत का मामला : पीड़िता से मिलीं सपा नेता शालिनी यादव, पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल - चंदौली लेटेस्ट हिंदी न्यूज

चंदौली जनपद में कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से हुई युवती की मौत पर विवाद जारी है. गुरुवार को सपा नेता शालिनी यादव ने पीड़ितों के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की.

पीड़िता से मिलीं सपा नेता शालिनी यादव, पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल
पीड़िता से मिलीं सपा नेता शालिनी यादव, पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल
author img

By

Published : May 5, 2022, 8:10 PM IST

चंदौली : सैयदराजा के मनराजपुर में कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से हुई युवती की मौत के मामले में सियासत जारी है. गुरुवार को सपा नेता शालिनी यादव पीड़ितों के घर उनसे मुलाकात करने पहुंचीं. सपा नेता ने पीड़िता गुंजा व उसके परिजनों से मुलाकात कर हाल-चाल लिया.

मुलाकात के दौरान सपा नेता ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को गैर कानूनी बताया. इस मामले पर उन्होंने मजिस्ट्रेट स्तर पर जांच कराने की मांग की.

सपा नेता शालिनी यादव ने कहा कि जो घटना हुई है, वह बेहद असंवेदनशील है और महिला कानून का खुला उल्लंघन है. पुलिस ने दबिश के दौरान घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट की है. सैयदराजा पुलिस दर्जनों की संख्या में वहां पहुंचकर मारपीट करती है. जो, कि बेहद संवेदनशील है.

इसे पढ़ें- चंदौली में युवती की मौत का मामला : पुलिस की मारपीट में घायल युवती अब खबरे से बाहर, इलाज जारी

पुलिस की मारपीट में एक बेटी की मौत हो जाती है, जबकि दूसरी बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो जाती है. इस घटना ने सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को तार-तार कर दिया है. सपा नेता शालिनी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री इस घटना को संज्ञान में लेकर पीड़ित बेटी को न्याय दिलाएं और परिवार को आर्थिक मदद करें.

इसे पढ़ें- भाजपा सांसद का अल्टीमेटम, राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगें, तभी अयोध्या में मिलेगी एंट्री

चंदौली : सैयदराजा के मनराजपुर में कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से हुई युवती की मौत के मामले में सियासत जारी है. गुरुवार को सपा नेता शालिनी यादव पीड़ितों के घर उनसे मुलाकात करने पहुंचीं. सपा नेता ने पीड़िता गुंजा व उसके परिजनों से मुलाकात कर हाल-चाल लिया.

मुलाकात के दौरान सपा नेता ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को गैर कानूनी बताया. इस मामले पर उन्होंने मजिस्ट्रेट स्तर पर जांच कराने की मांग की.

सपा नेता शालिनी यादव ने कहा कि जो घटना हुई है, वह बेहद असंवेदनशील है और महिला कानून का खुला उल्लंघन है. पुलिस ने दबिश के दौरान घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट की है. सैयदराजा पुलिस दर्जनों की संख्या में वहां पहुंचकर मारपीट करती है. जो, कि बेहद संवेदनशील है.

इसे पढ़ें- चंदौली में युवती की मौत का मामला : पुलिस की मारपीट में घायल युवती अब खबरे से बाहर, इलाज जारी

पुलिस की मारपीट में एक बेटी की मौत हो जाती है, जबकि दूसरी बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो जाती है. इस घटना ने सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को तार-तार कर दिया है. सपा नेता शालिनी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री इस घटना को संज्ञान में लेकर पीड़ित बेटी को न्याय दिलाएं और परिवार को आर्थिक मदद करें.

इसे पढ़ें- भाजपा सांसद का अल्टीमेटम, राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगें, तभी अयोध्या में मिलेगी एंट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.