चन्दौली: उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्चियों और महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार, छेड़खानी जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए बालिका सुरक्षा अभियान की शुरुआत की. इस अभियान की शुरुआत जनपद के 9 विद्यालयों में की गई. जिसके अंतर्गत सनबीम स्कूल में बच्चियों को आईजी रेंज वाराणसी विजय सिंह मीणा व एसपी संतोष कुमार ने जागरूकता अभियान का पाठ पढ़ाया.
जागरूकता अभियान में बताई ये बातें
- किसी भी अनजान व्यक्ति से दूर रहे.
- अनजान व्यक्ति से बातचीत में अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें.
- सुनसान जगह या अंधेरे में जहां खुद को असुरछित महसूस करें वहां जाने से परहेज करें.
- किसी जाने या अनजाने व्यक्ति का व्यवहार भी आप के प्रति अच्छा ना हो या आपको अच्छा ना लगे तो उसकी शिकायत करें.
- गलत तरीके से देखना और गलत तरीके से छूना अपराध की श्रेणी में आता है.
- किसी भी तरह की पुलिस सहायता के लिए डायल 100, 1090 पर सम्पर्क करें.
- कोई व्यक्ति आपको फोन करके परेशान कर रहा है, फोन से गलत बात बोल रहा है या मैसेज कर रहा है तो तुरंत उसकी शिकायत करें.
- सोशल साइट्स पर फेसबुक, व्हाट्सएप या फिर मेल पर आपके लिए कोई गलत बात लिख रहा हो या कोई आपत्तिजनक मैसेज भेज रहा हो तो उसकी शिकायत करें.
- आप इन शोहदों के खिलाफ अपनी शिकायत गुप्त तरीके से भी कर सकते हैं, आपकी पहचान उजागर नहीं की जाएगी.
आप लोगों की सुरक्षा ही हमारे लिए सब कुछ है. हम आपकी सुरक्षा हेतु 24 घंटे रात दिन आपके साथ हैं. आप हम पर भरोसा रखें और जब कभी आपको कोई समस्या हो बेहिचक हमें बताएं हम आपकी मदद के लिए सदैव तैयार हैं.
- विजय सिंह मीणा, आईजी जोन, वाराणसी