ETV Bharat / state

पिकनिक पर गए बीएचयू के 4 डॉक्टर लतीफशाह बियर में डूबे, दो की मौत - चंदौली समाचार

यूपी के चंदौली जिले में सोमवार को पिकनिक मनाने गए बीएचयू के 4 डॉक्टर गहरे पानी में डूब गए. इनमें से दो को गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया. जबकि दो की मौत हो गई.

पिकनिक पर गए डॉक्टर डूबे
पिकनिक पर गए डॉक्टर डूबे
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 2:57 AM IST

चंदौलीः चकिया कोतवाली क्षेत्र स्थित लतीफशाह बियर में पिकनिक मनाने पहुंचे बीएचयू के चार डॉक्टर डूब गए. इसमें से दो को बचा लिया गया. जबकि दो की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू में जुटी है.

पैर फिसलने से डूबे डॉक्टर
दरअसल, रविवार को लॉकडाउन खत्म होने के बाद सोमवार को बीएचयू के सुश्रुत हॉस्टल के मेडिकल छात्र विकास झा (25) निवासी कोलकाता, शिवम सैनी (26) निवासी मथुरा, हर्षवर्धन (25) निवासी नैनीताल तथा रोशन कुमार (27) निवासी जमशेदपुर चार पहिया वाहन से चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह में सैर सपाटे को पहुंचे थे. मेडिकल डॉक्टरों की टीम ने वहां पहुंचने पर बियर के नीचे कर्मनाशा नदी के पानी में नहाना आरंभ कर दिया. इसी दौरान धीरे-धीरे वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने हर्षवर्धन और रोशन कुमार को बचा लिया. जबकि विकास झा और शिवम सैनी गहरे पानी में डूब गए.

यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 5 बजे तक 62.36 फीसद हुआ मतदान

मौके पर पहुंचे आलाधिकारी
मामले की जानकारी होते ही उप जिलाधिकारी अजय मिश्रा, एडिशनल एसपी अनिल कुमार और कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेकर डूबे छात्रों को निकालने की कवायद आरंभ कर दी. वहीं घटना के बाद से बचे छात्र सदमे में हैं.

डूबे छात्रों का शव बरामद
इस बाबत एडिशनल एसपी नक्सल अनिल कुमार ने बताया कि बीएचयू एमएस के चार छात्र लतीफशाह बियर पिकनिक मनाने पहुचे थे. इस दौरान दो छात्र डूब गए है. गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को रेस्क्यू कर बरामद कर लिया गया, जिसे जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

चंदौलीः चकिया कोतवाली क्षेत्र स्थित लतीफशाह बियर में पिकनिक मनाने पहुंचे बीएचयू के चार डॉक्टर डूब गए. इसमें से दो को बचा लिया गया. जबकि दो की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू में जुटी है.

पैर फिसलने से डूबे डॉक्टर
दरअसल, रविवार को लॉकडाउन खत्म होने के बाद सोमवार को बीएचयू के सुश्रुत हॉस्टल के मेडिकल छात्र विकास झा (25) निवासी कोलकाता, शिवम सैनी (26) निवासी मथुरा, हर्षवर्धन (25) निवासी नैनीताल तथा रोशन कुमार (27) निवासी जमशेदपुर चार पहिया वाहन से चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह में सैर सपाटे को पहुंचे थे. मेडिकल डॉक्टरों की टीम ने वहां पहुंचने पर बियर के नीचे कर्मनाशा नदी के पानी में नहाना आरंभ कर दिया. इसी दौरान धीरे-धीरे वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने हर्षवर्धन और रोशन कुमार को बचा लिया. जबकि विकास झा और शिवम सैनी गहरे पानी में डूब गए.

यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 5 बजे तक 62.36 फीसद हुआ मतदान

मौके पर पहुंचे आलाधिकारी
मामले की जानकारी होते ही उप जिलाधिकारी अजय मिश्रा, एडिशनल एसपी अनिल कुमार और कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेकर डूबे छात्रों को निकालने की कवायद आरंभ कर दी. वहीं घटना के बाद से बचे छात्र सदमे में हैं.

डूबे छात्रों का शव बरामद
इस बाबत एडिशनल एसपी नक्सल अनिल कुमार ने बताया कि बीएचयू एमएस के चार छात्र लतीफशाह बियर पिकनिक मनाने पहुचे थे. इस दौरान दो छात्र डूब गए है. गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को रेस्क्यू कर बरामद कर लिया गया, जिसे जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Last Updated : Apr 20, 2021, 2:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.