चन्दौली: रविवार को जिले में कोरोना संदिग्ध का पहला मामला चकिया कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर बॉर्डर से सटे सहामदपुर गांव में सामने आया. जहां पति पत्नी और एक अन्य व्यक्ति कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने स्क्रीनिंग के बाद दोनों को आइसोलेट कर दिया. साथ ही उनके सैंपल कोरोना जांच के लिए बीएचयू भेजा दिया गया.
मिर्जापुर जनपद के रामपुर निवासी तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले डॉक्टर इदरीश का दवाखाना है. जो कि पिछले दिनों कोरोना के पॉजिटिव पाए गए थे, जिनकी डिस्पेंसरी पर सहामदपुर गांव निवासी दंपति और एक किशोर 29 मार्च को इलाज के लिए गए थे, जिसकी जानकारी पर चकिया पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एहतियात के तौर आइसोलेशन वार्ड रखा है
कोरोना का दूसरा मामला धीना थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां ग्रामीणों की सूचना पर जनौली और रैथा गांव से एक-एक कोरोना संदिग्धों को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला अस्पताल ले आई. जिनकी स्क्रीनिंग के बाद डॉक्टरों ने सैंपल लेकर बीएचयू जांच के लिए भेज दिया गया है.
दोनों युवक घूमने फिरने के मकसद से 14 मार्च को चन्दौली से दिल्ली से गए थे और 18 मार्च को ये वापस आये, लेकिन इस दौरान ये दोनों युवक पहले दिल्ली के निजामुद्दीन गए. इसके अलावा यह दोनों अजमेर शरीफ की दरगाह पर भी गए थे, लेकिन तब्लीगी जमात में शामिल लोगों में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद ग्रामीणों सक्रिय हुए और इसकी सूचना पुलिस को दी. कोरोना संदिग्ध की सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
अब तक चन्दौली में कोरोना पॉजिटिव का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. जिले में ढाई सौ से ज्यादा ऐसे लोग जो बाहर है. उन्हें एक निजी कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया है, जबकि 600 से ज्यादा लोगों को होम क्वेरेन्टीन किया गया है.