चन्दौली में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी स्थित दिव्यांग बोर्डिंग स्कूल से बीती रात चार बच्चे गायब हो गए. बच्चों के गायब होने की सूचना तड़के मिली. इन बच्चों के गायब होने की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. आननफानन में घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी गई. चन्दौली पुलिस बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर बच्चों की खोजबीन में लगी हुई है.
इस स्कूल में कुल 60 दिव्यांग बच्चे पढ़ते हैं. इनका जिम्मा वार्डेन समेत 6 स्टाफ पर है. बावजूद इसके बच्चे गायब हो गए. बच्चे स्कूल से क्यों गायब हुए इसका जवाब बच्चों के मिलने के बाद ही पता चल पाएगा. चार बच्चों के एक साथ गायब होने से स्कूल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
तमाम कोशिशों के बाद भी बच्चों का कहीं पता नहीं चला. इसके बाद दीनदयाल जंक्सन स्थित चाइल्ड लाइन से सम्पर्क साधा गया. वहीं स्कूल वार्डेन संतोष की माने तो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में ये चारों बच्चे कोलकाता जाने वाली ट्रेन पर चढ़ते दिखाई दिए. इसके बाद चाइल्ड लाइन कोलकाता से इस संबंध में संपर्क किया गया. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर स्कूल वार्डेन ने मुगलसराय कोतवाली में इस संबंध में तहरीर दी है. पुलिस बच्चों की छानबीन में लगी हुई है.