चंदौली : यूपी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां किसानों को लुभाने में जुटी हैं. इसी क्रम में किसानों व अन्य जनहित के मुद्दों को लेकर बुधवार को पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने जिलाधिकारी संजीव सिंह से मुलाकात की.
इस दौरान धान खरीद व खाद की उपलब्धता से अपनी बात शुरू करते हुए पूर्व सांसद ने पुलिस की लापरवाही व तानाशाही तक के मुद्दों को उठाया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरेसर में रैक प्वाइंट बनाने का बंदोबस्त करे ताकि खाद की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा सके.
इस दौरान पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद महेंद्र पांडेय पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कहा कि शासन-प्रशासन के तमाम बड़े दावों के बाद भी जिले में किसानों से धान खरीद नहीं की जा रही है. इससे किसान क्रय केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं.
प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि चंदौली के किसी भी किसान का एक छटांक धान खरीद होने से न रह जाए. खाद की उपलब्धता नहीं होने से गेहूं की बुआई की तैयारियों में जुटा किसान बेहद परेशान है. कहा कि सरेसर में खाद की रैक नहीं उतरी बल्कि खाद वाराणसी के शिवपुर से आ रही है.
सीजन में किसानों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. इसके स्थायी समाधान के लिए जरूरी है कि सरेसर में खाद रैक प्वांइट बनाया जाए. केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद महेंद्र पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि सरेसर रैक पॉइंट केवल जोर-शोर से प्रचार-प्रसार हुआ लेकिन आज भी खाद उतारने के लिए दूसरे जनपदों पर निर्भरता है.
यह भी पढ़ें- पुलिस से झड़प मामले में पूर्व जिलाध्यक्ष बलिराम यादव समेत 4 को मिली जमानत
उन्होंने कहा कि जनपद की सड़कें जर्जर व क्षतिग्रस्त हैं. ये सरकार के दावों की पोल भी खोलती हैं. उन पर सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है. अंत में उन्होंने सीएम के कार्यक्रम की घटनाओं का भी जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही व तानाशाही से जनपद में बड़ी घटनाएं हुईं हैं. किसी भी समाजवादी नेता व कार्यकर्ता के साथ जुल्म-ज्यादती न हो, इसका पुलिस-प्रशासन को ध्यान रखना चाहिए. ऐसा न होने पर समाजवादी लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन को मजबूर होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप