चंदौली: जिले में आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य विभाग ने दीनदयाल नगर स्थित खोया मंडी में छापेमारी की, जिससे वहां हड़कंप मच गया. इस दौरान कई दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गए और कई ने खुद को अंदर ही बंद कर लिया. वहीं खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों के खोये के सैंपल भी लिए.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली: SDM ने खाद्य विभाग की टीम के साथ की छापेमारी, मचा हड़कंप
खोया मंडी में खाद्य विभाग ने की छापेमारी
- मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के खोया मंडी का है.
- दीवाली में खोये से बनी मिठाइयों की डिमांड काफी बढ़ जाती है.
- इसके मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम ने खोया मंडी में छापेमारी की.
- इसकी सप्लाई पूर्वी भारत सहित कई प्रान्तों में होती है.
- छापेमारी के दौरान खोया विक्रेता दुकान बंदकर फरार हो गए.
- खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों से खोये के नमूने लिए.
- कार्रवाई करने पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने जांच रिपोर्ट के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही.