चन्दौली: ठंड और कोहरे की वजह से एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है तो वहीं इसका सीधा असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ रहा है. कोहरे की वजह से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली 12 से अधिक ट्रेन देरी से चल रही हैं, जिसके इंतजार में यात्री इस कड़कड़ाती ठंड में स्टेशनों पर बैठने को मजबूर हैं.
स्टेशनों पर ठिठुर रहे हैं यात्री
- ठंड का असर आमजनों पर ही नहीं बल्कि ट्रनों पर भी देखने को मिल रहा है.
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की पर यात्री ट्रेन की प्रतीक्षा में ठंड में ठिठुर रहे हैं.
- ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते 100 से अधिक यात्री अपनी ट्रेनों के आने के इंतजार में बैठे हैं.
- ट्रेनों के इंतजार में बैठे यात्री इस कपकपाती ठंड में किसी तरह गुजारा कर रहे हैं.
- इस दौरान सबसे बड़ी दिक्कत बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को हो रही है.
- हर वर्ष रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में ठंड से बचने के लिए रैन बसेरे बनाये जाते थे.
- इस बार रेल अधिकारियों की मनमानी के चलते नगर पालिका ने यहां रैन बसेरा भी नहीं बनाया.
- ऐसे में ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें:- मुरादाबाद: फॉग सेफ डिवाइस के सहारे चल रहीं ट्रेनें, लेटलतीफी से मिल रही निजात