ETV Bharat / state

दो बाइकों की टक्कर में 5 घायल, 3 की हालत गंभीर - दो बाइकों की टक्कर

चंदौली में इलिया थाना क्षेत्र के खरौझा गांव के समीप इलिया-चकिया मार्ग पर शनिवार की देर शाम को दो बाइकों में टक्कर हो गयी. बाइकों पर सवार 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को चकिया संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल में इलाजरत युवक
अस्पताल में इलाजरत युवक
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 9:33 PM IST

चंदौली: इलिया थाना क्षेत्र के खरौझा गांव के समीप इलिया-चकिया मार्ग पर शनिवार की देर शाम को दो बाइकों में टक्कर हो गयी. हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक के परखचे उड़ गए और बाइकों पर सवार 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने सड़क पर लहूलुहान पड़े युवकों को रास्ते से हटाया. साथ ही इलिया थाने की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को चकिया संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि केराडीह निवासी सुनील 35 वर्ष, मनोज 27 वर्ष और कान्धे 25 वर्ष एक ही बाइक पर सवार होकर खरौझा से अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच खरौझा गांव के पास ही इलिया-चकिया मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे बाइक से उसकी टक्कर हो गयी.

इसे भी पढ़ेंः लखनऊ: एक्सप्रेस-वे के सर्विस लाइन पर 2 बाइकों में टक्कर, युवक की मौत

पुलिस ने साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गयी. दूसरी बाइक पर सवार सोनू मौर्या बिहार प्रांत के बरारी इसियां गांव का निवासी बताया जा रहा है, जबकि उसके साथी के बारे में अभी तक पुलिस को कोई सूचना नहीं मिल पायी है. घायलों का इलाज चकिया जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. चिकित्सकों ने तीन घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

इस बाबत इलिया थाना प्रभारी ने बताया की दो बाइक की सीधी टक्कर में 5 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: इलिया थाना क्षेत्र के खरौझा गांव के समीप इलिया-चकिया मार्ग पर शनिवार की देर शाम को दो बाइकों में टक्कर हो गयी. हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक के परखचे उड़ गए और बाइकों पर सवार 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने सड़क पर लहूलुहान पड़े युवकों को रास्ते से हटाया. साथ ही इलिया थाने की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को चकिया संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि केराडीह निवासी सुनील 35 वर्ष, मनोज 27 वर्ष और कान्धे 25 वर्ष एक ही बाइक पर सवार होकर खरौझा से अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच खरौझा गांव के पास ही इलिया-चकिया मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे बाइक से उसकी टक्कर हो गयी.

इसे भी पढ़ेंः लखनऊ: एक्सप्रेस-वे के सर्विस लाइन पर 2 बाइकों में टक्कर, युवक की मौत

पुलिस ने साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गयी. दूसरी बाइक पर सवार सोनू मौर्या बिहार प्रांत के बरारी इसियां गांव का निवासी बताया जा रहा है, जबकि उसके साथी के बारे में अभी तक पुलिस को कोई सूचना नहीं मिल पायी है. घायलों का इलाज चकिया जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. चिकित्सकों ने तीन घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

इस बाबत इलिया थाना प्रभारी ने बताया की दो बाइक की सीधी टक्कर में 5 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.