ETV Bharat / state

प्रशासन की लापरवाही, 500 बीघा फसल बर्बाद हो गई किसानों की - चंदौली खबर

चंदौली जिले के सकलडीहा तहलील क्षेत्र के कई गांव में नहर का पानी भर गया. इस कारण किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई. फसलें बर्बाद होने से गुस्साए किसानों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

किसानों की फसल पानी में डूबी.
किसानों की फसल पानी में डूबी.
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 8:00 PM IST

चंदौली : जनपद में सकलडीहा तहलील क्षेत्र के किसानों ने गुरुवार को शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि बंधी प्रखंड के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. किसानों ने कहा कि यदि जल्द ही टूटी पुलिया का निर्माण नहीं किया गया तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे. दरअसल, जनपद के सकलडीहा तहलील क्षेत्र के कई गांवों में नहर का पानी भर गया है. इसकी वजह से किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि जनपद के लेहरा गांव से मनिहरा तक सिंचाई के लिए ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है. बंधी प्रखंड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ड्रेन की खुदाई कराने के दौरान लेहरा-मनिहरा गांव के संपर्क मार्ग पर बनी पुलिया तोड़ दी थी. पुलिया की मरम्मत कराने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार प्रखंड के अधिकारियों से गुहार लगाई. इसके बाद भी जिम्मेंदार लोगों के कानों पर जूं नहीं रेंगी, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. लेहरा-मनिहरा गांव के मार्ग पर बनी पुलिया से सिंचाई के लिए गंगा नहर से पानी की सप्लाई होती है.

गंगा नहर का पानी बढ़ने से लेहरा-मनिहरा व अन्य गांव में पानी भर गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिया टूटी होने के कारण नहर का पानी कई गांव में भर गया है. कुछ किसानों ने नर्सरी लगाई थी और कुछ धान की रोपाई कर चुके थे. खेतों में पानी भर जाने से फसलें चौपट हो गईं हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो माह से पुलिया टूटी है, जिसके कारण धीर-धीरे पानी खेतों में भर रहा था. वहीं, अब गंगा नहर में पानी का स्तर बढ़ने से उसका पानी खेतों में भर गया है. इसके कारण लगभग 500 बीघा खेत जलमग्न हो गए हैं.

इसे पढ़ें- यूपी के संभावित सीएम : विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे नहीं, जीत गए तो बनेंगे MLC !

चंदौली : जनपद में सकलडीहा तहलील क्षेत्र के किसानों ने गुरुवार को शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि बंधी प्रखंड के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. किसानों ने कहा कि यदि जल्द ही टूटी पुलिया का निर्माण नहीं किया गया तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे. दरअसल, जनपद के सकलडीहा तहलील क्षेत्र के कई गांवों में नहर का पानी भर गया है. इसकी वजह से किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि जनपद के लेहरा गांव से मनिहरा तक सिंचाई के लिए ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है. बंधी प्रखंड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने ड्रेन की खुदाई कराने के दौरान लेहरा-मनिहरा गांव के संपर्क मार्ग पर बनी पुलिया तोड़ दी थी. पुलिया की मरम्मत कराने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार प्रखंड के अधिकारियों से गुहार लगाई. इसके बाद भी जिम्मेंदार लोगों के कानों पर जूं नहीं रेंगी, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. लेहरा-मनिहरा गांव के मार्ग पर बनी पुलिया से सिंचाई के लिए गंगा नहर से पानी की सप्लाई होती है.

गंगा नहर का पानी बढ़ने से लेहरा-मनिहरा व अन्य गांव में पानी भर गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिया टूटी होने के कारण नहर का पानी कई गांव में भर गया है. कुछ किसानों ने नर्सरी लगाई थी और कुछ धान की रोपाई कर चुके थे. खेतों में पानी भर जाने से फसलें चौपट हो गईं हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो माह से पुलिया टूटी है, जिसके कारण धीर-धीरे पानी खेतों में भर रहा था. वहीं, अब गंगा नहर में पानी का स्तर बढ़ने से उसका पानी खेतों में भर गया है. इसके कारण लगभग 500 बीघा खेत जलमग्न हो गए हैं.

इसे पढ़ें- यूपी के संभावित सीएम : विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे नहीं, जीत गए तो बनेंगे MLC !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.