चन्दौली: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. भूत प्रेत का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने वाले तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी चंदौली हेमन्त कुटियाल के निर्देश पर मुगलसराय कोतवाली में आरोपी बाबा के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला का आरोप है कि तांत्रिक ने भूत प्रेत के नाम पर उसे पहले गुमराह किया. उसके बाद उसे सही करने के नाम पर पैसों की वसूली करता रहा. जिसके चलते महिला को अपना जेवर भी बेचना पड़ा. उसके बाद पूजा पाठ के दौरान भभूत के नाम पर नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
घटना के बाद महिला न्याय की तलाश में जलीलपुर चौकी पहुंची और पूरी आपबीती सुनाई. लेकिन मौजूदा पुलिसकर्मियों ने मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई. उधर, महिला के घर पहुंचते ही आरोपी को इस बात की सूचना मिल गई. आरोपी पुजारी इसके बाद महिला को धमकी देने लगा.
पीड़ित महिला की इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था. जिसके बाद घटना को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी. जिसके बाद मुगलसराय कोतवाली में दुष्कर्म और धमकी देने संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.