चंदौली: सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार की शाम सोगाई और भतीजा क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों ही क्रय केंद्र बंद मिले. जबकि कागजों में रोजाना 700 क्विंटल खरीद दिखाई गई थी. इस पर विधायक ने नाराजगी जताई और डिप्टी आरएमओ ने केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
दरअसल धान क्रय केंद्रों पर किसानों की ओर से धान खरीद में अनियमितता की शिकायत लगातार की जा रही थी. इसकी शिकायत विधायक सुशील सिंह तक पहुंची. इस पर डिप्टी आरएम अनूप कुमार श्रीवास्तव के साथ क्रय केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे. सोगाई क्रय केंद्र पर प्रभारी गायब थे. धान के बोरे भरकर रखा मिला. विभागीय रिकार्ड के अनुसार केंद्र पर बोरा दो दिन पहले ही खत्म हो गया था. इसके बावजूद नियमित 700 क्विंटल खरीद दिखाई थी. किसानों का कहना रहा कि बिचौलियों का धान खरीदा जा रहा है.
गौरतलब है कि यह हाल किसी एक सेंटर की नहीं बल्कि ज्यादातर सेंटरों की स्थिति है. कमोवेश यही स्थिति भतीजा क्रय केंद्र पर भी देखने को मिली. यहां भी कागज पर खरीद हो रही थी और केंद्र प्रभारी गायब मिले. इस पर विधायक ने नाराजगी जताई. जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने सोगाई केंद्र प्रभारी के खिलाफ सैयदराजा थाना में मुकदमा दर्ज कराया. इससे लापरवाह केंद्र प्रभारियों और बिचौलियों में खलबली मची है.
इसे भी पढ़ें- सियासी पार्टियों के साथ ही गोरखपुर में सक्रिय जिला निर्वाचन कार्यालय ने बनाई ये खास चुनावी रणनीति
इस बाबत सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय विपरण अधिकारी की शिकायत पर सोगाई केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.