ETV Bharat / state

तानाशाह के खिलाफ बड़े आंदोलन को तैयार रहे किसान, राकेश टिकैत का मोदी सरकार पर निशाना - Farmers ready agitation

चंदौली में भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer Union) के नेता राकेश टिकैत ने किसानों के महापंचायत में 26 नवंबर को लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/08-November-2022/up-chn-01-rakeshtikait-pkg-up10097_08112022185343_0811f_1667913823_918.mp4http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/08-November-2022/up-chn-01-rakeshtikait-pkg-up10097_08112022185343_0811f_1667913823_918.mp4
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/08-November-2022/up-chn-01-rakeshtikait-pkg-up10097_08112022185343_0811f_1667913823_918.mp4
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 9:57 PM IST

चंदौलीः भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer Union) के नेता राकेश टिकैत इन दिनों पूर्वांचल के दौरे पर हैं. जहां चंदौली में आयोजित किसान मजदूर महापंचायत को संबोधित कर 26 नवंबर को लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया. इस दौरान मोदी सरकार को तानाशाह बताते हुए किसानों व आम जनमानस को आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. इस दौरान सपा विधायक प्रभुनारायण यादव ने इस महापंचायत को अपना समर्थन दिया.

चंदौली में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कही ये बातें..

राकेश टिकैत ने कहा कि इन दिनों धान की खरीद कहां हो रही है. अगर एमएसपी कानून होता तो किसानों को लाभ होता है. बड़ा व्यापारी किसानों का नुकसान कर रहा है. सरकार उनका साथ दे रही है. चंदौली सहित आसपास का धान रामपुर और मुरादाबाद में बिकता है. एक ही जिले में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला हमने पकड़कर प्रेस के माध्यम से उजागर किया है. किसान इससे बचे. इसे आजादी की लड़ाई करार दिया. आंदोलन करें और अपनी फसलों को बचाये.

किसानों और नौजवानों के लिए यूपी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के दावे को सिरे से नकारते हुए कहा कि नौजवानों के लिए अग्निवीर लेकर आए हैं. कोई एमपी-एमएलए या उनके परिवार के लोग अग्निवीर बन के दिखाए. उन्होंने सरकार से मांग की अगर किसानों के लिए काम करने का दावा कर रहे है. इनकी बिजली पानी फ्री करा दें. नहर में पानी दिला दें. गन्ने का भुगतान कर दें. उनका धान आलू बिकवा दें. यह सरकार किसानो के लिए खेतों में मीटर लगवाकर फ्री बिजली देने का काम कर रही है.

गुजरात और हिमाचल चुनाव में बीजेपी के जीत के दावे राकेश टिकैत ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा विपक्ष को खत्म कर रही है. यह भविष्यवाणी इसलिए कर रही है. क्योंकि सबकुछ इनके हाथ में है. ये बेईमानी से जीतेंगे. यूपी चुनाव में नजदीकी अंतर से हारने के बावजूद कोई शिकायत नहीं कर सका. जिसने की उसे बीजेपी जॉइन करना पड़ा.

पीएम मोदी के गुजरात मॉडल पर बोलते हुए कहा कि गुजरात में इतने दंगे और दहशत फैलाई गई कि वहां पर कोई अपनी आवाज उठाने को तैयार नहीं है. दहशतगर्दी का माहौल अगर देखना है, तो गुजरात में जाकर देखिए. वहां पुलिस भी प्राइवेट है. गुजरात से एक भी व्यक्ति किसान आंदोलन में नहीं पहुँच सका. क्योंकि वहां लोगों पर पहरा लगा है. कोई व्यक्ति यदि किसान आंदोलन में पहुँच जाता तो गांव की सरपंची और थानेदारी चली जाएगी. गुजरात बंधन में है, और उसे मुक्ति दिलवानी है. वहां कोई आवाज उठाने को तैयार नहीं है.

वहीं, खतौली विधायक की सदस्यता जाने पर दी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी दिखावे का खेल कर रही है. ताकि कोई उनपर सवाल न उठाए. वहीं गुजरात के मोरबी हादसे पर दी प्रतिक्रिया कहा कुछ होनेवाला नहीं है. कलम और कैमरे बंदूक पर का पहरा है. इसके अलावा राकेश टिकैत के 2024 की रणनीति कहा कि हम जनता के बीच जाकर किसानों की बात रख रहे हैं. विपक्षी पार्टियां अपना ध्यान रखें. साथ ही किसानों से आंदोलन के लिए खुद तैयार रहने और ट्रैक्टर तैयार रखने का आह्वान किया है. कभी भी जरूरत पड़ सकती है.

किसानों के न्याय की लड़ाई में सपा का समर्थन
वहीं, समाजवादी पार्टी ने भाकियू नेता राकेश टिकैट के चंदौली में आयोजित महापंचायत को समर्थन दिया इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. सरकार ने खाद, डीजल, पेट्रोल को महंगा कर दिया तथा कृषि संबंधित यंत्रों पर जीएसटी लगाकर महंगा कर दिया है. चंदौली जनपद के बरंगा, पंचदेवरा, फेसुड़ा, दिघवट तथा जमुनीपुर के किसानों को सरकार छिनने का काम कर रही है. सपा किसानों के लिए संघर्ष करने का काम करेगी और उनकी छीनी हुई जमीन वापस कराने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें- डॉ. शाकुंतला विश्वविद्यालय का 9वां दीक्षांत समारोह, मेडल से सम्मानित हुए छात्र

चंदौलीः भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer Union) के नेता राकेश टिकैत इन दिनों पूर्वांचल के दौरे पर हैं. जहां चंदौली में आयोजित किसान मजदूर महापंचायत को संबोधित कर 26 नवंबर को लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया. इस दौरान मोदी सरकार को तानाशाह बताते हुए किसानों व आम जनमानस को आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. इस दौरान सपा विधायक प्रभुनारायण यादव ने इस महापंचायत को अपना समर्थन दिया.

चंदौली में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कही ये बातें..

राकेश टिकैत ने कहा कि इन दिनों धान की खरीद कहां हो रही है. अगर एमएसपी कानून होता तो किसानों को लाभ होता है. बड़ा व्यापारी किसानों का नुकसान कर रहा है. सरकार उनका साथ दे रही है. चंदौली सहित आसपास का धान रामपुर और मुरादाबाद में बिकता है. एक ही जिले में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला हमने पकड़कर प्रेस के माध्यम से उजागर किया है. किसान इससे बचे. इसे आजादी की लड़ाई करार दिया. आंदोलन करें और अपनी फसलों को बचाये.

किसानों और नौजवानों के लिए यूपी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के दावे को सिरे से नकारते हुए कहा कि नौजवानों के लिए अग्निवीर लेकर आए हैं. कोई एमपी-एमएलए या उनके परिवार के लोग अग्निवीर बन के दिखाए. उन्होंने सरकार से मांग की अगर किसानों के लिए काम करने का दावा कर रहे है. इनकी बिजली पानी फ्री करा दें. नहर में पानी दिला दें. गन्ने का भुगतान कर दें. उनका धान आलू बिकवा दें. यह सरकार किसानो के लिए खेतों में मीटर लगवाकर फ्री बिजली देने का काम कर रही है.

गुजरात और हिमाचल चुनाव में बीजेपी के जीत के दावे राकेश टिकैत ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा विपक्ष को खत्म कर रही है. यह भविष्यवाणी इसलिए कर रही है. क्योंकि सबकुछ इनके हाथ में है. ये बेईमानी से जीतेंगे. यूपी चुनाव में नजदीकी अंतर से हारने के बावजूद कोई शिकायत नहीं कर सका. जिसने की उसे बीजेपी जॉइन करना पड़ा.

पीएम मोदी के गुजरात मॉडल पर बोलते हुए कहा कि गुजरात में इतने दंगे और दहशत फैलाई गई कि वहां पर कोई अपनी आवाज उठाने को तैयार नहीं है. दहशतगर्दी का माहौल अगर देखना है, तो गुजरात में जाकर देखिए. वहां पुलिस भी प्राइवेट है. गुजरात से एक भी व्यक्ति किसान आंदोलन में नहीं पहुँच सका. क्योंकि वहां लोगों पर पहरा लगा है. कोई व्यक्ति यदि किसान आंदोलन में पहुँच जाता तो गांव की सरपंची और थानेदारी चली जाएगी. गुजरात बंधन में है, और उसे मुक्ति दिलवानी है. वहां कोई आवाज उठाने को तैयार नहीं है.

वहीं, खतौली विधायक की सदस्यता जाने पर दी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी दिखावे का खेल कर रही है. ताकि कोई उनपर सवाल न उठाए. वहीं गुजरात के मोरबी हादसे पर दी प्रतिक्रिया कहा कुछ होनेवाला नहीं है. कलम और कैमरे बंदूक पर का पहरा है. इसके अलावा राकेश टिकैत के 2024 की रणनीति कहा कि हम जनता के बीच जाकर किसानों की बात रख रहे हैं. विपक्षी पार्टियां अपना ध्यान रखें. साथ ही किसानों से आंदोलन के लिए खुद तैयार रहने और ट्रैक्टर तैयार रखने का आह्वान किया है. कभी भी जरूरत पड़ सकती है.

किसानों के न्याय की लड़ाई में सपा का समर्थन
वहीं, समाजवादी पार्टी ने भाकियू नेता राकेश टिकैट के चंदौली में आयोजित महापंचायत को समर्थन दिया इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. सरकार ने खाद, डीजल, पेट्रोल को महंगा कर दिया तथा कृषि संबंधित यंत्रों पर जीएसटी लगाकर महंगा कर दिया है. चंदौली जनपद के बरंगा, पंचदेवरा, फेसुड़ा, दिघवट तथा जमुनीपुर के किसानों को सरकार छिनने का काम कर रही है. सपा किसानों के लिए संघर्ष करने का काम करेगी और उनकी छीनी हुई जमीन वापस कराने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें- डॉ. शाकुंतला विश्वविद्यालय का 9वां दीक्षांत समारोह, मेडल से सम्मानित हुए छात्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.