चन्दौलीः केन्द्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय शनिवार को चन्दौली दौरे पर रहे. इस दौरान वह धानापुर के माधोपुर गांव पहुंचे. जहां इंडो-इजराइल तकनीक के आधार पर माधोपुर में प्रस्तावित कृषि अनुसंधान केंद्र की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया.
बता दें कि, केन्द्रीय मंत्री का शनिवार को दौरा हुआ. इस दौरान मंत्री ने कहा कि माधोपुर में अनुसंधान केंद्र किसानों के लिए वरदान साबित होगा. इससे किसान अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि माधोपुर के उद्यान विभाग की जमीन पर कृषि अनुसंधान केंद्र का निर्माण होना प्रस्तावित है. इस अनुसंधान केंद्र से कम जगह पर अधिक से अधिक सब्जी उगा सकते हैं. इससे किसानों का सब्जी की खेती के माध्यम से आय को दोगुना करने का काम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-मेरठ में शादी कराने के नाम पर फर्जी मैरिज ब्यूरो का भंडाफोड़
मंत्री ने कहा कि कृषि अनुसंधान केंद्र के निर्माण के लिए भूमि को चिन्हित किया जा चुका है. अब बहुत जल्द ही अनुसंधान केंद्र निर्माण की नींव रखी जाएगी. अनुसंधान केंद्र के निर्माण के बाद किसानों को खेती कार्य के लिए काफी सुविधा जनक होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप