चन्दौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में एक माह बाद भी अपहृत नाबालिग लड़की का पता नहीं चलने से नाराज परिजनों ने रविवार को पुलिस चौकी का घेराव किया. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर पूरे मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वहीं अपहरणकर्ता का साथी व मुकदमे का नामजद आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
क्या है पूरा मामला
- पीड़ित परिजनों के अनुसार 4 मई को गांव के ही पुराने घर से नए घर जाते वक्त गांव का ही एक युवक नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया.
- परिवार वालों ने इसकी सूचना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक नगर पुलिस चौकी प्रभारी को दी.
- इसके बाद भी जब वहां किसी ने भी उनकी एक न सुनी, तो परिवार के लोग मुगलसराय कोतवाली पहुंचे.
- कोतवाली और पुलिस चौकी का चक्कर काटकर थक चुके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक के यहां गुहार लगाई.
- एसपी के हस्तक्षेप के बाद मुगलसराय कोतवाली में पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
- परिजनों का कहना है कि लड़की को बरामद करने के लिए कोतवाली से लेकर पुलिस चौकी और आला अधिकारियों तक के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई है.
- वहीं पुलिस ने बताया कि सभी नंबरों को सर्विलांस पर लगा दिया गया है, लड़की को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा और आरोपी भी पकड़े जाएंगे.