चंदौलीः पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र में किसान सम्मान दिवस और जनपद स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने फीता काटकर किया. जिसके बाद उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया.
'व्यवसायिक खेती से होगा लाभ'
इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे. उन्होंने जीवन भर किसानों की भलाई के लिए कार्य किया. डीएम ने कहा किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कृषि विविधीकरण और खेती में नए-नए प्रयोग आवश्यक हैं. परंपरागत खेती के साथ ही किसान भाइयों को पशुपालन, मछलीपालन, फल एवं सब्जी, फूल आदि की खेती की तरफ अग्रसर होना पड़ेगा. इससे उपज की अच्छी कीमत मिलेगी और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी.
'ब्लैक राइस के किसानों को हो रहा है फायदा'
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में काले चावल की खेती से किसानों को इसका काफी लाभ मिल रहा है. इस चावल की देश-विदेश में काफी मांग हो रही है. इसके अलावा किसानों को इसकी अच्छी कीमत भी मिल रही है. डीएम ने बताया काले चावल की बिक्री के लिए अच्छी मार्केटिंग की व्यवस्था भी की गयी है.
'धान खरीद की व्यापक व्यवस्था'
जिलाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में धान की व्यापक पैदावार को देखते हुए 108 क्रय केन्द्रों के माध्यम से किसानों के धान की खरीदी तेजी से की जा रही है. उन्होनें किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी किसानों के धान की सरकारी खरीद क्रय केन्द्रों के माध्यम से की जायेगी. किसान धैर्य रखें और अपनी बारी आने पर क्रय केन्द्रों पर जाकर अपने धान की बिक्री करें.
किसानों का सम्मान
इस दौरान कृषि उत्पादन के आधार पर जिले के उत्कृष्ट किसानों को जिलाधिकारी ने किसान सम्मान पुरस्कार प्रदान किया. कृषि विभाग से राजेन्द्र पांडेय, पंचम यादव, गोकुल यादव को सम्मानित किया गया. इसके अलावा मत्स्य पालन करने वाले मदनजीत सिंह, जगजीवन प्रसाद, शशांक कुमार सिंह, पुष्पराज सिंह को भी सम्मानित किया गया.