चन्दौली : उत्तर प्रदेश के चंदौली (मुगलसराय) जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनिया कस्बे में एक युवक ने फेसबुक पर लाइव होकर आत्महत्या करने की तैयारी कर रहा था. इसका वीडियो वायरल होने के बाद बलुआ पुलिस सक्रिय हो गई और तुरंत उसका नंबर ट्रेस करके मौके पर पहुंच गई. लेकिन, पुलिस की सक्रियता काम नहीं आई और युवक ने अपनी जान दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
चहनिया कस्बा निवासी संजय गुप्ता का इकलौता 20 वर्षीय बेटा सौरभ गुप्ता बुधवार रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया. जहां से फेसबुक पर लाइव होकर उसने आत्महत्या करने का वीडियो वायरल कर दिया. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए चंदौली की पुलिस तत्काल सक्रियता दिखाते हुए उसके नंबर को ट्रेस कर जिचहनिया गांव में उसके घर पहुंची. लेकिन, तब तक उसकी कहानी खत्म हो चुकी थी.
बताया जा रहा है कि सौरभ गुप्ता खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया और अंदर से कुंडी लगाकर वह फेसबुक पर लाइव होकर आत्महत्या करने लगा. फेसबुक पर मौत की बात का लाइव वीडियो देखकर पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने पुलिस को निर्देशित किया. जिस पर सकलडीहा सीओ राजेश कुमार राय तथा बलुआ थाना अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा तत्काल हरकत में आ गए और उसे बचाने के प्रयास में जुट गए. लेकिन उसके सिम से सही लोकेशन नहीं मिल पाने में हुई देरी से कामयाबी नहीं मिल सकी.
पुलिस जब तक उसके घर पहुंची, तब तक परिजन भी लाइव वीडियो का संज्ञान लेकर उसके कमरे का दरवाजा तोड़ रहे थे. तत्काल दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाल कर चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस संबंध में सकलडीहा क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि सौरभ गुप्ता का फेसबुक पर मौत के लाइव वीडियो का संज्ञान लेकर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने हम लोगों को निर्देशित किया और हम लोग तत्काल सक्रिय हो गए.
जब तक पता लगा कर उसके यहां हम लोग पहुंच रहे थे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों से जब मौत का कारण पूछा गया तो वे कुछ भी नहीं बोले. युवक के मोबाइल को कब्जे में लेकर हर बिंदु की जांच की जा रही है, क्योंकि आत्महत्या जैसे कठोर कदम बिना कोई कारण के नहीं उठाया जा सकता. इसलिए हर पहलू की जांच पुलिस करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः महिला जज का यौन शोषण; सीजेआई को लिखा ओपन लेटर, मांगी मरने की इजाजत