ETV Bharat / state

चन्दौली: पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़, 4 गोवंश बरामद - चंदौली पुलिस

रविवार की सुबह चन्दौली जिले में पुलिस और गोवंश तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गयी, जिसमे एक तस्कर के पैर में गोली लग गई. घायल तस्कर को अस्पातल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को तस्कर के पास से गाड़ी में लदे 4 गोवंश बरामद हुए हैं.

पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़
पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 10:40 AM IST

चन्दौली: रविवार सुबह चकिया कोतवाली पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक पशु तस्कर घायल हो गया. घायल तस्कर को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने तस्कर के पास से एक पिकअप, चार गोवंश, एक पिस्टल समेत कारतूस व खोखा बरामद किया है.

पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़
पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़

पुलिस ने की घेराबन्दी
प्रदेश में गोवंशों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. रविवार सुबह एक पशु तस्कर पिकअप पर गोवंशों को लादकर चकिया के जंगल के रास्ते बिहार ले जा रहा था. तभी सूचना पर पुलिस ने इलाके में घेराबन्दी कर दी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन गाड़ी रोकने के बजाय तस्कर तेजी से भागने लगा.

गोवंश तस्कर घायल
पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी का पीछा किया, तो गोवंश तस्कर गाड़ी से उतरकर फायरिंग कर जंगल की ओर भाग गया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में तस्कर के एक पैर में गोली लग गई. जिसके बाद घायल को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. चकिया के बेलावर और वन भीषमपुर के जंगल के बीच इस मुठभेड़ में पुलिस ने पिकअप में लदे 4 गोवंशों को कब्जे में लिया. साथ ही तस्कर के पास से एक अवैध पिस्टल, 4 कारतूस व खोखा बरामद किया है.

तस्करों के खिलाफ अभियान
सूचना पर एसपी हेमन्त कुटियाल ने भी मौके का निरीक्षण कर घटना का जायजा लिया. एसपी का कहना है कि पशु तस्करों के खिलाफ यह अभियान लगातार चलता रहेगा. शासन की मंशा के अनुरूप गौवंश तस्करी को रोका जाएगा. मुठभेड़ में घायल पशु तस्कर का नाम उमेश है, जो बिहार के कैमूर जिला के हाटा का रहने वाला है.

चन्दौली: रविवार सुबह चकिया कोतवाली पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक पशु तस्कर घायल हो गया. घायल तस्कर को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने तस्कर के पास से एक पिकअप, चार गोवंश, एक पिस्टल समेत कारतूस व खोखा बरामद किया है.

पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़
पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़

पुलिस ने की घेराबन्दी
प्रदेश में गोवंशों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. रविवार सुबह एक पशु तस्कर पिकअप पर गोवंशों को लादकर चकिया के जंगल के रास्ते बिहार ले जा रहा था. तभी सूचना पर पुलिस ने इलाके में घेराबन्दी कर दी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन गाड़ी रोकने के बजाय तस्कर तेजी से भागने लगा.

गोवंश तस्कर घायल
पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी का पीछा किया, तो गोवंश तस्कर गाड़ी से उतरकर फायरिंग कर जंगल की ओर भाग गया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में तस्कर के एक पैर में गोली लग गई. जिसके बाद घायल को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. चकिया के बेलावर और वन भीषमपुर के जंगल के बीच इस मुठभेड़ में पुलिस ने पिकअप में लदे 4 गोवंशों को कब्जे में लिया. साथ ही तस्कर के पास से एक अवैध पिस्टल, 4 कारतूस व खोखा बरामद किया है.

तस्करों के खिलाफ अभियान
सूचना पर एसपी हेमन्त कुटियाल ने भी मौके का निरीक्षण कर घटना का जायजा लिया. एसपी का कहना है कि पशु तस्करों के खिलाफ यह अभियान लगातार चलता रहेगा. शासन की मंशा के अनुरूप गौवंश तस्करी को रोका जाएगा. मुठभेड़ में घायल पशु तस्कर का नाम उमेश है, जो बिहार के कैमूर जिला के हाटा का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.