ETV Bharat / state

बिना टिकट यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान, रेलवे ने चेकिंग कर वसूले 20 करोड़ रुपये

पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से बिना टिकट यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के जरिए मई महीने में अब तक 3 लाख 30 हजार 992 बेटिकट यात्री पकड़े गए हैं. इनसे कुल 19 करोड़ 90 लाख जुर्माना वसूल किया गया है.

author img

By

Published : May 27, 2022, 8:39 PM IST

etv bharat
बिना टिकट यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान

चंदौली : पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से बिना टिकट यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बेटिकट यात्रियों के कारण टिकटधारी यात्रियों को परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ता है, इसके अलावा रेलवे राजस्व को हानि भी होती है. इसके चलते पूर्व मध्य रेलवे के पांचों मंडलों में अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशनों और ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

मई महीने में अब तक बिना टिकट यात्रा करने के कुल 3 लाख 30 हजार 992 मामले सामने आए हैं. इन यात्रियों से जुर्माने के तौर पर 19 करोड़ 90 लाख से अधिक राशि वसूल की गई है. जो पिछले माह अप्रैल की तुलना में बिना टिकट यात्रा करने वाले मामले में 37 फीसदी जबकि वसूली में होने वाले राजस्व में 34 फीसदी अधिक है.

दानापुर मंडल में 87 हजार 898 लोगों को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे करीब 05 करोड़ 50 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया. इसी तरह सोनपुर मंडल में 74 हजार 351 लोगों से 4.12 करोड़ से अधिक रुपये, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 48 हजार 425 लोगों से 2.91 करोड़ रुपये, समस्तीपुर मंडल में 68 हजार 208 लोगों से 5.26 करोड़ और धनबाद मंडल में बिना टिकट यात्रा करते हुए 52 हजार 110 लोगों से 2.12 करोड़ से अधिक की धनराशि वसूली गई.

यह भी पढ़ें- अगर आप भी खींचते हैं ट्रेन की चेन तो हो जाइए सावधान, रेलवे ने ऐसे लोगों से वसूला भारी जुर्माना, एक को भेजा जेल

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बिना टिकट चेकिंग और बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ के लिए निरंतर टिकट चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है. आगे भी चेंकिंग अभियान जारी रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली : पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से बिना टिकट यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बेटिकट यात्रियों के कारण टिकटधारी यात्रियों को परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ता है, इसके अलावा रेलवे राजस्व को हानि भी होती है. इसके चलते पूर्व मध्य रेलवे के पांचों मंडलों में अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशनों और ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

मई महीने में अब तक बिना टिकट यात्रा करने के कुल 3 लाख 30 हजार 992 मामले सामने आए हैं. इन यात्रियों से जुर्माने के तौर पर 19 करोड़ 90 लाख से अधिक राशि वसूल की गई है. जो पिछले माह अप्रैल की तुलना में बिना टिकट यात्रा करने वाले मामले में 37 फीसदी जबकि वसूली में होने वाले राजस्व में 34 फीसदी अधिक है.

दानापुर मंडल में 87 हजार 898 लोगों को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे करीब 05 करोड़ 50 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया. इसी तरह सोनपुर मंडल में 74 हजार 351 लोगों से 4.12 करोड़ से अधिक रुपये, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 48 हजार 425 लोगों से 2.91 करोड़ रुपये, समस्तीपुर मंडल में 68 हजार 208 लोगों से 5.26 करोड़ और धनबाद मंडल में बिना टिकट यात्रा करते हुए 52 हजार 110 लोगों से 2.12 करोड़ से अधिक की धनराशि वसूली गई.

यह भी पढ़ें- अगर आप भी खींचते हैं ट्रेन की चेन तो हो जाइए सावधान, रेलवे ने ऐसे लोगों से वसूला भारी जुर्माना, एक को भेजा जेल

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बिना टिकट चेकिंग और बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ के लिए निरंतर टिकट चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है. आगे भी चेंकिंग अभियान जारी रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.