चंदौली: उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में आए समुद्री चक्रवाती तूफान 'जवाद' ( Jawad Cyclone ) के कारण रेलवे भी अलर्ट पर है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पूर्व तटीय रेल से होकर गुजरने वाली सात ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. इसमें राजधानी समेत कई अन्य प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं.
चक्रवात को लेकर रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार रेल अधिकारी लगातार सूचना साझा करते रहेंगे ताकि समय पर उचित कदम उठाए जा सकें. रेल अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि घर से निकलने से पहले यात्री रद्द की गई ट्रेनों की जांच कर लें ताकि उन्हें असुविधा न हो.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक रेलवे की निगाह तूफान पर बनी हुई है. यात्रियों की सुविधा के मुताबिक कदम उठाए जाएंगे. साथ ही बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर को देखते हुए सभी रेल अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है.
इन सात ट्रेनों को किया गया रद्द -
1) दिनांक 02.12.2021 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
2) दिनांक 03.12.2021 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22644 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस
3) दिनांक 03.12.2021 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस
4) दिनांक 03.12.2021 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस
5) दिनांक 03.12.2021 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
6) दिनांक 04.12.2021 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12815 पुरी-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस
7) दिनांक 04.12.2021 को भुवनेश्वर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह तक आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफान जवाद दस्तक दे सकता है. इस बीच मौसम विभाग ने तीन दिसंबर से ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी उड़ीसा के जिलों में भी तीन दिसंबर को भारी बारिश हो सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप