चंदौलीः जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित अंबेडकर नगर बस्ती में कुछ असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर गोबर पोत दिया. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. लोगों ने घटना की तत्काल सूचना कोतवाली पुलिस को दी. साथ ही ग्रामीणों ने अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
लॉकडाउन में ऐसी घटनाएं सामने आती हैं
ग्रामीणों का कहना है कि लॉकडाउन में अराजक तत्व इस तरह का कृत्य कर समाज में विद्वेष फैलाने का काम कर रहे हैं. पिछली बार भी लॉकडाउन के दौरान बाबा साहब की प्रतिमा के मुंह पर गोबर पोतकर पॉलिथीन का मास्क पहनाया गया था. उस समय भी सकलडीहा कोतवाली को सूचना दी गई थी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर जायजा लिया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. दूसरी बार बीती रात फिर किसी असामाजिक तत्व ने प्रतिमा के मुंह पर पुनः गोबर लगा दिया. रविवार सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. बाद में गोबर को साफ किया गया.
इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी का दावा, प्रदेश में घट रही कोविड मरीजों की संख्या
कांग्रेस नेता देवेन्द्र सिंह ने की शिकायत
आंबेडकर प्रतिमा पर गोबर पोते जाने की सूचना के बाद यूपी कांग्रेस महासचिव देवेंद्र सिंह मुन्ना भी मौके पर पहुंचे और घटना का अवलोकन किया. उन्होंने इसे कुत्सित मानसिकता का परिचायक बताते हुए कार्रवाई की मांग की. उन्होंने सकलडीहा कोतवाली पहुंचकर थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर दी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
'बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर गोबर पोते जाने का मामला संज्ञान में है. जांच की जा रही है. अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी'- अवनीश राय, प्रभारी निरीक्षक