ETV Bharat / state

चंदौली में आगलगी का सिलसिला जारी, कई बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 10:12 PM IST

चंदौली के बलुआ और इलिया इलाके में आग लगने से सैकड़ों बीघा फसल जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि आग लगने से किसानों का खासा नुकसान हुआ है.

etv bharat
गेहूं के खेतों में आग

चंदौली: जनपद के कृषि प्रधान में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को बलुआ और इलिया इलाके में आग लगने से सैकड़ों बीघा फसल जलकर खाक हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने किसानों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. तब तक पूरी फसल जलकर राख हो गई. प्रशासनिक टीम द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

पहली घटना : जानकारी के मुताबिक दोपहर इलिया थाना क्षेत्र के बंगालीपुर, कलानी और हथमरिया मौजा के सिवान में अज्ञात कारणों से आग लगी गयी. इससे 4 दर्जन से अधिक किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की 80 बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी पानी न रहने के कारण शोपीस बनकर रह गयी. अंत में ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग बुझाने में कामयाबी हासिल की.

तब तक सैकड़ों बीघा की फसल जलकर राख हो गयी. इस अग्निकांड में कलानी गांव के संतराम गिरी, बनारसी साव, जगदीश मौर्य, जयनारायण सिंह, गुड्डू यादव, शिवधारी यादव, नागेंद्र सिंह, शिवकुमार, सुदामा, निखिल मौर्य, सियाराम यादव, प्रदीप मौर्य सहित 21 किसान शामिल हैं. मौके पर पहुंचे तहसीलदार आलोक कुमार और क्षेत्रीय लेखपाल ने मुआयना कर आग से हुई किसानों की फसलों की क्षति की सूची तैयार की और पीड़ित किसानों को मुआवजा देने का आश्वसान दिया.

यह भी पढ़ें- पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में महिला कर्मचारी ने जमकर किया हंगामा, लगाया ये आरोप

दूसरी घटना : वहीं, बलुआ थाना क्षेत्र के महुअरकला गांव में भी शुक्रवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई. इसके चलते किसानों में हड़कंप मच गया. जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया. तब तक 20 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. अचानक हुई आगलगी की घटना ने पीड़ित किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया है जबकि आग बुझाने के एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड टीम पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: जनपद के कृषि प्रधान में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को बलुआ और इलिया इलाके में आग लगने से सैकड़ों बीघा फसल जलकर खाक हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने किसानों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. तब तक पूरी फसल जलकर राख हो गई. प्रशासनिक टीम द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

पहली घटना : जानकारी के मुताबिक दोपहर इलिया थाना क्षेत्र के बंगालीपुर, कलानी और हथमरिया मौजा के सिवान में अज्ञात कारणों से आग लगी गयी. इससे 4 दर्जन से अधिक किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की 80 बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी पानी न रहने के कारण शोपीस बनकर रह गयी. अंत में ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग बुझाने में कामयाबी हासिल की.

तब तक सैकड़ों बीघा की फसल जलकर राख हो गयी. इस अग्निकांड में कलानी गांव के संतराम गिरी, बनारसी साव, जगदीश मौर्य, जयनारायण सिंह, गुड्डू यादव, शिवधारी यादव, नागेंद्र सिंह, शिवकुमार, सुदामा, निखिल मौर्य, सियाराम यादव, प्रदीप मौर्य सहित 21 किसान शामिल हैं. मौके पर पहुंचे तहसीलदार आलोक कुमार और क्षेत्रीय लेखपाल ने मुआयना कर आग से हुई किसानों की फसलों की क्षति की सूची तैयार की और पीड़ित किसानों को मुआवजा देने का आश्वसान दिया.

यह भी पढ़ें- पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में महिला कर्मचारी ने जमकर किया हंगामा, लगाया ये आरोप

दूसरी घटना : वहीं, बलुआ थाना क्षेत्र के महुअरकला गांव में भी शुक्रवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई. इसके चलते किसानों में हड़कंप मच गया. जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया. तब तक 20 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. अचानक हुई आगलगी की घटना ने पीड़ित किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया है जबकि आग बुझाने के एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड टीम पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.