ETV Bharat / state

चन्दौली: DRI की टीम ने पकड़ा 1 करोड़ 20 लाख का सोना, 2 तस्कर गिरफ्तार - म्यामांर से कानपुर

यूपी के चन्दौली में डीआरआई की टीम ने नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस से तस्करी कर सोना ले जा रहे दो युवक को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपियों के पास से लगभग 3 किलो सोना भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक यह आरोपी विदेशी सोने को म्यांमार से नार्थ ईस्ट के राज्यों में ले जाते हैं, फिर वहां से देश के अन्य हिस्सों में तस्करी की जाती थी.

etv bharat
डीआरआई की टीम ने पकड़ा तीन किलो सोना.
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 9:56 PM IST

चन्दौली: डीआरआई की टीम ने शनिवार देर रात पीडीडीयू जंक्शन पर नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस से तस्करी कर सोना ले जा रहे दो युवक को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपियों के पास से लगभग 3 किलो सोना भी बरामद किया. सोना विशेष तरह के कमरबंद में म्यांमार से कानपुर ले जाया जा रहा था. डीआरआई की टीम आरोपियों को वाराणसी ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं बरामद सोने की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

etv bharat
पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार.

डीआरआई (राजस्व आसूचना निदेशालय) टीम को मूखबिर से सूचना मिली की नार्थ-ईस्ट ट्रेन से तस्करी कर सोना कामाख्या से कानपुर ले जाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम शनिवार की रात पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंच गई. ट्रेन के आते ही टीम ने ट्रेन के A1 कोच में सवार अब्दुल सलाम, अजीजुल रहमान को धर दबोचा. टीम ने तस्करों के पास से बेल्ट की शक्ल में बने बैग में करीब 3 किलो सोना बरामद किया.

etv bharat
पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार.

पढ़ें: पायलट परियोजना के तौर पर बीट पुलिस प्रणाली की हुई शुरुआत


डीआरआई की टीम दोनों तस्कर हुगली निवासी अब्दुल और कानपुर निवासी अजीजुल को पकड़कर वाराणसी ले आई. यहां पूछताछ में उन्होंने बताया कि उसके साथी विदेशी सोने को म्यांमार से नार्थ ईस्ट के राज्यों में ले जाते हैं. वहां से देश के अन्य हिस्सों में तस्करी की जाती है. इस दौरान तस्करी के आरोपियों ने इससे जुड़े कई अन्य राज भी उगले हैं. टीम ने सोने को कस्टम एक्ट के तहत जब्त कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है.

चन्दौली: डीआरआई की टीम ने शनिवार देर रात पीडीडीयू जंक्शन पर नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस से तस्करी कर सोना ले जा रहे दो युवक को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपियों के पास से लगभग 3 किलो सोना भी बरामद किया. सोना विशेष तरह के कमरबंद में म्यांमार से कानपुर ले जाया जा रहा था. डीआरआई की टीम आरोपियों को वाराणसी ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं बरामद सोने की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

etv bharat
पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार.

डीआरआई (राजस्व आसूचना निदेशालय) टीम को मूखबिर से सूचना मिली की नार्थ-ईस्ट ट्रेन से तस्करी कर सोना कामाख्या से कानपुर ले जाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम शनिवार की रात पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंच गई. ट्रेन के आते ही टीम ने ट्रेन के A1 कोच में सवार अब्दुल सलाम, अजीजुल रहमान को धर दबोचा. टीम ने तस्करों के पास से बेल्ट की शक्ल में बने बैग में करीब 3 किलो सोना बरामद किया.

etv bharat
पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार.

पढ़ें: पायलट परियोजना के तौर पर बीट पुलिस प्रणाली की हुई शुरुआत


डीआरआई की टीम दोनों तस्कर हुगली निवासी अब्दुल और कानपुर निवासी अजीजुल को पकड़कर वाराणसी ले आई. यहां पूछताछ में उन्होंने बताया कि उसके साथी विदेशी सोने को म्यांमार से नार्थ ईस्ट के राज्यों में ले जाते हैं. वहां से देश के अन्य हिस्सों में तस्करी की जाती है. इस दौरान तस्करी के आरोपियों ने इससे जुड़े कई अन्य राज भी उगले हैं. टीम ने सोने को कस्टम एक्ट के तहत जब्त कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है.

Intro:चन्दौली - डीआरआई की टीम ने शनिवार की देर रात पीडीडीयूू जंक्शन पर 12505 नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस से तस्करी कर सोना ले जाए जाने के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया है.. टीम ने इसके पास से लगभग 3 किलो सोना बरामद किया. सोना विशेष तरह की कमरबंद में म्यामांर से कानपुर ले जाई जा रही थी. इसके बाद टीम तस्करी के आरोपी को अपने साथ वाराणसी ले गई. पूछताछ के बाद टीम आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए आगे की प्रक्रिया में जुट गई. बरामद सोने की कीमत 1करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

Body:भारतीय रेल सोने की तस्करी का मुफीद साधन बनती जा रही है. इसी क्रम में डीआरआई (राजस्व आसूचना निदेशालय) टीम को सूचना मिली की 12505 नार्थ ईस्ट ट्रेन से तस्करी कर सोनाकामाख्या से कानपुर ले जाया जा रहा है. जिस पर टीम के वरिष्ठ अधिकारी आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम शनिवार की रात पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंच गई. ट्रेन के आते ही टीम ने ट्रेन के A1 कोच में सवार अब्दुल सलाम, अजीजुल रहमान को धर दबोचा. इसके बाद टीम ने आरोपी को ट्रेन से नीचे उतार लिया और उसकी तलाशी ली. तो दोनों तस्करो के पास बेल्ट की शक्ल में बने बैग में करीब 3 किलो सोना बरामद किया. जो कि छोटे सोने की सिल्लियों के रूप में था.

डीआरआई की टीम दोनों तस्कर हुगली निवासी अब्दुल और कानपुर निवासी अजीजुल को पकड़कर वाराणसी ले आई. जहां पूछताछ में उसने बताया कि उसके आदमी इस विदेशी सोने को म्यांमार से नार्थ ईस्ट के राज्यों में लाया जाता है. फिर वहां से देश के अन्य हिस्सों में तस्करी की जाती है. इस दौरान तस्करी के आरोपियों ने इससे जुड़े कई अन्य राज भी उगले हैं. टीम ने सोने को कस्टम एक्ट के तहत जब्त कर दोनो तस्करों को जेल भेज दिया है.


गौरतलब है कि डीआरआई की टीम ने बुधवार की रात कोलकाता राजधानी से एक सोना पकड़ा था. साथ ही दिल्ली निवासी तस्कर को भी गिरफ्तार किया था.एक आंकड़े की माने तो पिछले एक साल में जीआरपी, आरपीएफ और डीआरआई की टीम 50 किलो सोना पकड़ चुकी है.Conclusion:Kamlesh giri
Chandauli
9452845730

Note - इससे संबंधित विजुअल बाइट उपलब्ध नहीं है..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.