चंदौली: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच डीएम संजीव सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. डीएम ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए मास्क लगाने पर जोर दिया है.
जनता को जागरूक करने के लिए किया ट्वीट
दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर के चलते जिले के लोगों में डर का माहौल है. ऐसे में डीएम सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम किया. डीएम ने अपने संदेश के जरिए जनता में हौसला अफजाई करते हुए ट्वीट कर "मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क" शीर्षक देते हुए लिखा, 'मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क' इस मंत्र को हम सबको अपनाना होगा.' कोविड 19 की रोकथाम के लिए यह सबसे कारगर उपाय है. हम सभी मास्क लगायें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें. सबके प्रयास से हम पुन:पहले की तरह इसे नियंत्रित करने में सफल होंगे.
ये भी पढ़ें- भारत ने COVID19 के नए वेरिएंट का लगाया पता: स्वास्थ्य मंत्रालय
जिले में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
बता दें कि जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बीते 2 दिनों में कोविड-19 के 17 पॉजिटिव केस आने से आम जनता के साथ जिला प्रशासन भी चिंतित है. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर कई स्कूलों में भी 31 मार्च तक छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है ताकि बच्चे सुरक्षित रहें.