ETV Bharat / state

जिले को कुपोषण मुक्त करने लिए जिला कन्वर्जेंस की हुई बैठक - चंदौली खबर

चंदौली जिले को कुपोषण मुक्त करने को लेकर पोषण अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कन्वर्जेंस की बैठक की हुई. इस दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों/समूह की महिलाओं के माध्यम से ड्राई राशन, चावल, गेहूं, दाल, देशी घी, दुग्ध उत्पाद आदि निर्धारित मात्रा में वितरण करना सुनिश्चित करने की बात कही.

कुपोषण मुक्त अभियान को लेकर डीएम ने की बैठक
कुपोषण मुक्त अभियान को लेकर डीएम ने की बैठक
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 7:05 AM IST

चन्दौली : एस्पेरेशनल डिस्ट्रिक्ट चंदौली को कुपोषण मुक्त करने को लेकर पोषण अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कन्वर्जेंस की बैठक की हुई. इस दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों/समूह की महिलाओं के माध्यम से ड्राई राशन, चावल, गेहूं, दाल, देशी घी, दुग्ध उत्पाद आदि निर्धारित मात्रा में वितरण करना सुनिश्चित करने की बात कही. बैठक के दौरान सीडीपीओ को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि विकास एवं पोषण के लिए घी एवं दूध जरूरी होता है, इसलिए दूध एवं घी को प्राथमिकता के आधार पर वितरण कराएं.

अधूरे आंगनबाड़ी केंद्र का काम जल्द हो पूरा

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि 15 दिनों के अन्दर समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य पूरा करा लें, इसमें कहीं शिथिलता या लापरवाही पायी गयी तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान कार्याें में लापरवाही बरतने पर एडीओ आइएसबी चकिया को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए. आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंशिक मरम्मत, शौचालय, पेयजल, विद्युतीकरण व अन्य कार्य 15 दिन में पूर्ण करा लेने के निर्देश दिए.

पोषण वाटिका विकसित करें

बैठक के दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मानक के अनुसार पोषण वाटिका विकसित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिला उद्यान अधिकारी के सहयोग से वाटिका में लगाये जाने वाले पौधों एवं सब्जियों का चयन कर पोषण वाटिका विकसित किया जाय. अतिकुपोषित एवं कुपोषित बच्चों का चिन्हिकरण कर उनका समुचित पोषण कराये जाने के निर्देश दिए है.

सभी जिम्मेदार विभाग समन्वय स्थापित करें

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, पुष्टाहार एवं अन्य संबंधित विभाग आपस में समन्वय करते हुए कुपोषित बच्चों को समुचित पोषण का कार्य कराते हुए उन्हें कुपोषण मुक्त कराने का कार्य करें. पोषण पुनर्वास केन्द्र में अतिकुपोषित बच्चों को भर्ती कर ईलाज के साथ ही उन्हें कुपोषण मुक्त करने का कार्य किया जाय. सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वेइंग मशीन एवं स्टेडियोमीटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

चन्दौली : एस्पेरेशनल डिस्ट्रिक्ट चंदौली को कुपोषण मुक्त करने को लेकर पोषण अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कन्वर्जेंस की बैठक की हुई. इस दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों/समूह की महिलाओं के माध्यम से ड्राई राशन, चावल, गेहूं, दाल, देशी घी, दुग्ध उत्पाद आदि निर्धारित मात्रा में वितरण करना सुनिश्चित करने की बात कही. बैठक के दौरान सीडीपीओ को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि विकास एवं पोषण के लिए घी एवं दूध जरूरी होता है, इसलिए दूध एवं घी को प्राथमिकता के आधार पर वितरण कराएं.

अधूरे आंगनबाड़ी केंद्र का काम जल्द हो पूरा

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि 15 दिनों के अन्दर समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य पूरा करा लें, इसमें कहीं शिथिलता या लापरवाही पायी गयी तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान कार्याें में लापरवाही बरतने पर एडीओ आइएसबी चकिया को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए. आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंशिक मरम्मत, शौचालय, पेयजल, विद्युतीकरण व अन्य कार्य 15 दिन में पूर्ण करा लेने के निर्देश दिए.

पोषण वाटिका विकसित करें

बैठक के दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मानक के अनुसार पोषण वाटिका विकसित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिला उद्यान अधिकारी के सहयोग से वाटिका में लगाये जाने वाले पौधों एवं सब्जियों का चयन कर पोषण वाटिका विकसित किया जाय. अतिकुपोषित एवं कुपोषित बच्चों का चिन्हिकरण कर उनका समुचित पोषण कराये जाने के निर्देश दिए है.

सभी जिम्मेदार विभाग समन्वय स्थापित करें

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, पुष्टाहार एवं अन्य संबंधित विभाग आपस में समन्वय करते हुए कुपोषित बच्चों को समुचित पोषण का कार्य कराते हुए उन्हें कुपोषण मुक्त कराने का कार्य करें. पोषण पुनर्वास केन्द्र में अतिकुपोषित बच्चों को भर्ती कर ईलाज के साथ ही उन्हें कुपोषण मुक्त करने का कार्य किया जाय. सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वेइंग मशीन एवं स्टेडियोमीटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.