चन्दौली: जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान अन्य जनपद में फंसे मदजूरों और छात्रों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. इसके साथ ही प्रशासन ने उनको वापस लाने का काम शुरू कर दिया है. अपने घर आने के इच्छुक लोग इस पर अपना नाम पता दर्ज करा सकते हैं.
जारी किए गए दो हेल्पलाइन नंबर
जिला प्रशासन को विभिन्न माध्यमों के जरिए सूचना मिल रही है. इसी के मद्देनजर चंदौली जिला प्रशासन ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. इसपर फोन कर अन्य जिले और प्रान्तों में रहने वाले लोग अपनी समस्या बता सकते हैं और नाम पता नोट करा सकते है. उन्हें वापस बुलाने की बात को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने भारत सरकार और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यालय का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके लिए 05412- 262557 और 05412-26 21 00 दो नंबर जारी किए गए हैं.