चंदौली: पिछले दिनों धान खरीद में लापरवाही को लेकर नवीन मंडी में डिप्टी आरएमओ व किसानों के बीच विवाद के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. दरअसल दिसंबर माह में धान खरीद प्रक्रिया (paddy procurement process) सुचारु नहीं थी . किसानों को अपनी उपज लाकर मंडी में इतंजार करना पड़ रहा था. इसको लेकर डिप्टी आरएमओ व किसानों के बीच कहासुनी हुई थी. इससे केंद्र प्रभारी व खाद्य व विपणन विभाग(Food and Marketing Department) के अधिकारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया. डिप्टी आरएमओ ने सदर कोतवाली में किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें अधिवक्ता संजय सिंह का नाम भी शामिल था. मामला संज्ञान में आने के बाद अधिवक्ताओं ने फर्जी मुकदमा बताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी थी.
इसके अलावा अधिवक्ताओं ने भी डिप्टी आरएमओ के खिलाफ दुर्व्यवहार व भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी. लेकिन अब तक मुकदमा नहीं लिखा गया. जिससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आंदोलन की राह पकड़ ली. चक्काजाम की वजह से मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है. वाहनों की लंबी- लंबी कतारें लग गई.
यह भी पढ़े: नोएडा पुलिस ने किया लूट गैंग का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन (District Democratic Bar Association) के पूर्व महामंत्री ने कहा कि जिले में किसानों की धान खरीद में बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है है. किसानों ने जब इस पर प्रतिरोध जताया तो उनके खिलाफ फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराया गया. जिसमें एक अधिवक्ता भी शामिल है. जबकि डिप्टी आरएमओ(Deputy RMO) के खिलाफ दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बजाय सिर्फ आश्वासन देती है. जो असंवैधानिक है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप