चन्दौली: यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने 24 अप्रैल को अपना नामांकन किया. नामांकन से पूर्व एक जनसभा का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' समेत तमाम भाजपा नेताओं ने महेंद्र नाथ पांडेय के समर्थन में वोट मांगा.
इस दौरान मंच से आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर चुटकी ली. निरहुआ ने आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी इशारों-इशारों में जमकर निशाना साधा. निरहुआ ने एक स्वप्न का हवाला देते हुए कहा कि कल मुलायम सिंह यादव उनके सपने में आए थे. स्वप्न में निरहुआ ने उनसे पूछा कि क्या आप भी मुझे रोकने के लिए आ गए तो नेता जी ने कहा कि नहीं मैं तुम्हें रोकने नहीं आया हूं. इस दौरान निरहुआ के एक व्यंग्य पर मंच पर मौजूद सभी भाजपा नेताओं ने जमकर ठहाके लगाए.
स्वप्न के बारे में आगे बताते हुए निरहुआ ने कहा कि जब मैंने उनसे पूछा कि वहां से तो आपका लड़का चुनाव लड़ रहा है तो उन्होंने कहा, हां लड़का तो है, लेकिन मेरी सुनता कहां है ? उन्होंने कहा कि तुम भी मेरे बेटे जैसे हो. तुम को समझ में आ गया, लेकिन उसको समझ में नहीं आया. निरहुआ ने बताया कि स्वप्न में मुलायम सिंह यादव ने संसद में मोदी के पक्ष में दिए गए बयान का भी जिक्र किया.
निरहुआ ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव ने मुझसे कहा कि उसने हमारी साइकिल छीन ली है और उस पर हाथी बैठा दिया, लेकिन जब चढ़ाई पर चढ़ना होता है तो साइकिल का भार कम करना चाहिए, लेकिन वो पीछे हाथी बैठा लिया है, जिससे साइकिल का अगला चक्का उठ गया है. यहीं नहीं उसके बाद बाबा जी (सीएम योगी आदित्यनाथ) ने निरहुआ को भेज दिया और उसने साइकिल की हवा ही निकाल दी.