चंदौलीः जिले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Education Minister) और यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ( Dharmendra Pradhan) ने केंद्रीय विद्यालय में नवनिर्मित पंडित दीनदयाल उपाध्याय बहुउद्देश्यीय प्रेक्षागृह का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने परिवारवाद की राजनीति को लेकर कहा कि परिवारवाद में उलझे लोगों को बाबा सद्बुद्धि दें.
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी काशी में 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का उद्घाटन करेंगे. यह हमारे लिए गर्व की बात है. हम इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे. हम सभी बहुत ही सौभाग्यशाली हैं.
बाबा विश्वनाथ देश की सभ्यता और आस्था का केंद्र है. 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल यह एक ज्योतिर्लिंग काशी में है. हम सभी सनातन धर्म में विश्वास रखने वालों के मन में सदियों से पीड़ा थी कि क्या बाबा ऐसे ही रहेंगे.
250 वर्ष पहले अक्रांताओं से बचाते हुए रानी अहिल्याबाई जी ने मंदिर की पुर्नस्थापना कराई थी. अब हमें नया इतिहास लिखने का सौभाग्य मिला है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भव्य बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण होगा.
पीएम मोदी के काशी दौरे पर सवाल खड़े करने वाले सपा नेताओं के वोट देव वाले बयान पर धर्मेंद्र प्रधान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनको ज्वाइंडिस हुआ है उन्हें पीलिया ही दिखाई देगा. इन्हें परिवार के स्वार्थ के अलावा कभी सोचना ही नहीं है. महादेव इन्हें सद्बुद्धि दें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप