ETV Bharat / state

उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा कोरोना पॉजिटिव - कोरोना का प्रकोप

यूपी में चढ़े सियासी पारे के बीच कोरोना की तीसरी लहर तेजी से पांव पसार रहा है. चंदौली भी इससे अछूता नहीं है. जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है.

उमेश मिश्रा कोरोना पॉजिटिव
उमेश मिश्रा कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 5:18 PM IST

चंदौलीः यूपी में चढ़े सियासी पारे के बीच कोरोना की तीसरी लहर तेजी से अपने पांव पसार रही है. जिले में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. आम जनमानस के साथ-साथ अब अधिकारी और राजनेता भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. मंगलवार को जांच उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है.

आपको बता दें कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा में पिछले कई दिनों से कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दे रहे थे. जिसके बाद जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. फिलहाल उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. लेकिन उप जिला निर्वाचन अधिकारी के पॉजिटिव होने के बाद डीएम और एसपी समेत जिले भर के अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है.

निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद और पहले भी लगातार जिले के अधिकारियों संग मीटिंग और बैठकों का दौर चला. जिसमें वे शामिल रहे. ऐसे में कोरोना का संक्रमण दूसरे अधिकारियों में भी होने की आशंका बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने पर कोविड टेस्ट जरूरी नहीं : ICMR

गौरतलब है कि पिछले 4 दिनों में करीब सौ से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए है. सोमवार को ही 28 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से 11 महिला, 15 पुरुष, 2 लड़के हैं. चिंताजनक ये है कि ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इस प्रकार चन्दौली में कोविड के कुल 16,358 केस और इनमें एक्टिव केस की संख्या 145 है.

चंदौलीः यूपी में चढ़े सियासी पारे के बीच कोरोना की तीसरी लहर तेजी से अपने पांव पसार रही है. जिले में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. आम जनमानस के साथ-साथ अब अधिकारी और राजनेता भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. मंगलवार को जांच उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है.

आपको बता दें कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा में पिछले कई दिनों से कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दे रहे थे. जिसके बाद जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. फिलहाल उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. लेकिन उप जिला निर्वाचन अधिकारी के पॉजिटिव होने के बाद डीएम और एसपी समेत जिले भर के अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है.

निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद और पहले भी लगातार जिले के अधिकारियों संग मीटिंग और बैठकों का दौर चला. जिसमें वे शामिल रहे. ऐसे में कोरोना का संक्रमण दूसरे अधिकारियों में भी होने की आशंका बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने पर कोविड टेस्ट जरूरी नहीं : ICMR

गौरतलब है कि पिछले 4 दिनों में करीब सौ से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए है. सोमवार को ही 28 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से 11 महिला, 15 पुरुष, 2 लड़के हैं. चिंताजनक ये है कि ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इस प्रकार चन्दौली में कोविड के कुल 16,358 केस और इनमें एक्टिव केस की संख्या 145 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.