ETV Bharat / state

दीनदयाल नगर पालिका को मिला आदर्श पालिका का दर्जा, विकास की गति होगी तेज

यूपी के चंदौली में दीनदयाल नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका का दर्जा प्राप्त हो गया है. ऐसे में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीदें हैं.

दीनदयाल नगर पालिका
दीनदयाल नगर पालिका
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 2:02 PM IST

चन्दौली: दीनदयाल नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका का दर्जा प्राप्त हो गया है. इसके चलते नगर में विकास का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद बढ़ गई है. इसके तहत नगर पालिका प्रशासन को चार करोड़ रुपये विकास कार्यों के ‌लिए मिलेंगे. इससे जिले में सुविधाएं बढ़ेंगी तो वहीं लोगों को बिजली, पानी, सड़क के ‌लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा.

विकास की बढ़ी उम्मीद
दरअसल, कोरोना काल के चलते पालिका प्रशासन विभिन्न मदों में पड़े रुपयों के सहारे नगर में विकास के पहिये को धकेल रहा था. कई जगह विकास से जुड़े कार्य अधूरे पड़े हुए थे, लेकिन अब जब दीनदयाल नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका का दर्जा मिल गया है. तो ऐसे में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं.

सलाना मिलेंगे 4 करोड़
आदर्श नगर पालिका दर्जा प्राप्त होने से पालिका को चार करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे. कोरोना संक्रमण के बाद यह राशि पालिका के विकास के लिए संजीवनी साबित होगी. शहर में खराब और जर्जर हो चुकी सड़कें, स्ट्रीट लाइन, नाली, पेय जल आपूर्ति व साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेंगी. नगर पालिका प्रशासन की ओर से विकास कार्यों से जुड़े प्रस्ताव बनाये जाने की तैयारी भी शुरू हो गई है.

एक साल से धीमी गति से हो रहा था विकास
मार्च 2020 में कोरोना के तेजी से पांव पसारने के चलते देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था. प्रदेश सरकार ने पालिका को दिए जाने वाले 15वें वित्त की धनराशि पर रोक लगा दी थी. फंड की कमी के चलते नगर में विकास से जुड़े कई कार्य अधूरे पड़े हुए थे. दिसंबर से कुछ हालात सुधरे तो पालिका ने किसी प्रकार अधूरे कार्यों को पूरा कराना शुरू किया. बावजूद इसके फंड की कमी बनी हुई है, लेकिन आदर्श नगर पालिका का दर्जा मिलते ही 4 करोड़ रुपये मिलने से सभी अधूरे कार्यो के जल्द ही पूरे होने की उम्मीद है.

चन्दौली: दीनदयाल नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका का दर्जा प्राप्त हो गया है. इसके चलते नगर में विकास का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद बढ़ गई है. इसके तहत नगर पालिका प्रशासन को चार करोड़ रुपये विकास कार्यों के ‌लिए मिलेंगे. इससे जिले में सुविधाएं बढ़ेंगी तो वहीं लोगों को बिजली, पानी, सड़क के ‌लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा.

विकास की बढ़ी उम्मीद
दरअसल, कोरोना काल के चलते पालिका प्रशासन विभिन्न मदों में पड़े रुपयों के सहारे नगर में विकास के पहिये को धकेल रहा था. कई जगह विकास से जुड़े कार्य अधूरे पड़े हुए थे, लेकिन अब जब दीनदयाल नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका का दर्जा मिल गया है. तो ऐसे में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं.

सलाना मिलेंगे 4 करोड़
आदर्श नगर पालिका दर्जा प्राप्त होने से पालिका को चार करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे. कोरोना संक्रमण के बाद यह राशि पालिका के विकास के लिए संजीवनी साबित होगी. शहर में खराब और जर्जर हो चुकी सड़कें, स्ट्रीट लाइन, नाली, पेय जल आपूर्ति व साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेंगी. नगर पालिका प्रशासन की ओर से विकास कार्यों से जुड़े प्रस्ताव बनाये जाने की तैयारी भी शुरू हो गई है.

एक साल से धीमी गति से हो रहा था विकास
मार्च 2020 में कोरोना के तेजी से पांव पसारने के चलते देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था. प्रदेश सरकार ने पालिका को दिए जाने वाले 15वें वित्त की धनराशि पर रोक लगा दी थी. फंड की कमी के चलते नगर में विकास से जुड़े कई कार्य अधूरे पड़े हुए थे. दिसंबर से कुछ हालात सुधरे तो पालिका ने किसी प्रकार अधूरे कार्यों को पूरा कराना शुरू किया. बावजूद इसके फंड की कमी बनी हुई है, लेकिन आदर्श नगर पालिका का दर्जा मिलते ही 4 करोड़ रुपये मिलने से सभी अधूरे कार्यो के जल्द ही पूरे होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.