चंदौली: धानापुर थाना क्षेत्र के गुरेहू के समीप नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला. शव मिलने की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस इलाज के नाम पर उसे जिला अस्पताल ले आई, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, बुधवार की दोपहर गुरेहू-हांसीपुर नहर में अमिताभ राजभर उर्फ आशू (19) का शव नहर में पड़ा था, जिसे देख लोग सकते में आ गए. ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला और इसकी सूचना प्रधान को दी गई. मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने धानापुर पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया और वहां बवाल न हो इसके लिए आशू को जीवित बताते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची. यहां से उसे रेफर कराकर चंदौली जिला अस्पताल के लिए निकल पड़ी, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानें क्यों शव को अस्पताल में लेकर घूमती रही पुलिस
गौरतलब है कि दिन के उजाले में युवक की संदिग्ध मौत की घटना के बाद ग्रामीणों के हंगामे की आशंका से बचने के लिए पुलिस आशू के शव को लेकर इलाज के नाम पर अस्पतालों के चक्कर लगाती रही. इसी क्रम में पहले आशू के शव को लेकर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा पहुंची और फिर वहां के डॉक्टरों से इलाज के नाम पर जिला अस्पताल रेफर करा लिया.
घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा
हालांकि मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. परिजन युवक की हत्या का आरोप लगा है. उनका कहना है कि दो दिन पूर्व गांव के ही कुछ युवकों से उसका विवाद हुआ था, जिसके बाद आज उसकी लाश मिली है. फिलहाल घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है.
मौत का कारण तलाशने में जुटी पुलिस
बुधवार की सुबह 8 बजे अमिताभ घर पर काम कर रहा था और दोपहर में 11 बजे के आसपास उसका शव नहर में पड़ा मिला. उसकी मौत का कारण क्या हो सकता है, पुलिस इसकी तलाश में जुट गई है. सीओ सकलडीहा भवनेश चिकारा ने बताया कि परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी.