चन्दौली: डीडीयू रेल मंडल ने मालगाड़ियों के इंटरचेंज में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इसी क्रम में रविवार को 24 घंटे में डीडीयू मंडल द्वारा 364 मालगाड़ियों का अपने निकटस्थ रेल मंडलों के साथ आवागमन (इंटरचेंज) कर कीर्तिमान स्थापित किया गया. 364 मालगाड़ियों का इंटरचेंज डीडीयू मंडल द्वारा किया गया अपना अब तक का सर्वाधिक इंटरचेंज है. इस उपलब्धि पर डीआरएम डीडीयू ने खुशी जताई और इस उपलब्धि को टीम वर्क बताया.
364 मालगाड़ियों का हुआ इंटरचेंज
डीडीयू मंडल द्वारा मुख्य रूप से पूर्व की ओर पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल तथा पश्चिम की ओर उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल और उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के साथ माल गाड़ियों का बड़े पैमाने पर आवागमन (इंटरचेंज) किया जाता है. रविवार को 24 घंटे में डीडीयू मंडल द्वारा 364 मालगाड़ियों के इंटरचेंज के साथ मालगाड़ियों के परिचालन में अपने अबतक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
उत्तर रेलवे तथा उत्तर मध्य रेलवे के साथ डीडीयू मंडल द्वारा अपना अब तक का सर्वाधिक 176 मालगाड़ियों का आवागमन (इंटरचेंज) किया गया, डीडीयू मंडल का पिछला रिकॉर्ड 164 मालगाड़ियों के इंटरचेंज का. उत्तर रेलवे तथा उत्तर मध्य रेलवे की ओर से डीडीयू मंडल क्षेत्र में डीडीयू मंडल द्वारा अपना अब तक का सर्वाधिक 90 मालगाड़ियों का प्रवेश (टेकओवर) कराया गया. डीडीयू मंडल का पिछला रिकॉर्ड 89 मालगाड़ियों के टेकओवर का.
डीडीयू मंडल क्षेत्र से उत्तर रेलवे तथा उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र में डीडीयू मंडल द्वारा अपना अब तक का सर्वाधिक 86 मालगाड़ियों का प्रस्थान (मेकओवर) कराया गया.
पिछला रिकॉर्ड 85 मालगाड़ियों के मेकओवर का
डीडीयू मंडल से अप दिशा में लखनऊ मंडल में अब तक के सर्वाधिक 37 मालगाड़ियों का प्रस्थान (मेकओवर) कराया गया, डीडीयू मंडल का पिछला रिकॉर्ड 36 मालगाड़ियों के मेकओवर का था. लखनऊ मंडल की ओर से डाउन दिशा में डीडीयू मंडल द्वारा अपना अब तक का सर्वाधिक 44 मालगाड़ियों का मंडल क्षेत्र में प्रवेश (टेकओवर) कराया गया, डीडीयू मंडल का पिछला रिकॉर्ड 43 मालगाड़ियों के टेकओवर का. डीडीयू मंडल द्वारा अप-डाउन मिलाकर उत्तर रेलवे के साथ अपना अब तक का सर्वाधिक कुल 81 माल गाड़ियों का आवागमन (इंटरचेंज) किया गया, पिछला रिकॉर्ड 74 मालगाड़ियों का के इंटरचेंज का था.
गढ़वा पॉइंट पर धनबाद मंडल की ओर डीडीयू मंडल द्वारा अपना अब तक का सर्वाधिक 52 बॉक्सन रेक का परिचालन (मेकओवर) किया गया. डीडीयू मंडल का पिछला रिकॉर्ड 51 रेक के मेकओवर का था.
पहली बार हुआ 350 गाड़ियों का इंटरचेंज
ऐसा पहली बार हुआ है कि मंडल द्वारा एक दिन में 350 से अधिक माल गाड़ियों का परिचालन किया गया. उत्कृष्ट कार्य जारी रखते हुए निरंतर सुधार के साथ डीडीयू मंडल द्वारा एक दिन में 400 माल गाड़ियों का परिचालन करना लक्षित कर कार्य किया जा रहा है. इस कीर्तिमान के लिए मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय द्वारा डीडीयू मंडल की पूरी टीम को बधाई दी गई तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया.