चंदौली: जनपद की सदर कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने हेरोइन के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया. पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
-
♦️जनपद चन्दौली में मादक पदार्थों की तस्करी में चन्दौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही
— Chandauli Police (@chandaulipolice) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
♦️तस्करी से बिहार भेजी जा रही हिरोइन बरामद जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 70 लाख रूपये,
♦️पुलिस ने दो शातिरों को मय माल किया गिरफ्तार#uppolice#chandaulipolice pic.twitter.com/MBdtIIMYid
">♦️जनपद चन्दौली में मादक पदार्थों की तस्करी में चन्दौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही
— Chandauli Police (@chandaulipolice) September 5, 2023
♦️तस्करी से बिहार भेजी जा रही हिरोइन बरामद जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 70 लाख रूपये,
♦️पुलिस ने दो शातिरों को मय माल किया गिरफ्तार#uppolice#chandaulipolice pic.twitter.com/MBdtIIMYid♦️जनपद चन्दौली में मादक पदार्थों की तस्करी में चन्दौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही
— Chandauli Police (@chandaulipolice) September 5, 2023
♦️तस्करी से बिहार भेजी जा रही हिरोइन बरामद जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 70 लाख रूपये,
♦️पुलिस ने दो शातिरों को मय माल किया गिरफ्तार#uppolice#chandaulipolice pic.twitter.com/MBdtIIMYid
सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर की ओर 2 हेरोइन तस्कर सकलडीहा की तरफ से बाइक से आ रहे हैं. सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीमों ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग शुरू कर दी. वहां एक बाइक पर सवार 2 युवक आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया, तो बाइक सवारों ने स्पीड तेज करके भागने की कोशिश की. पुलिस ने सकलडीहा उत्तरी ब्रिज पर घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से 556 ग्राम हेरोइन बरामद की. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम संतोष गौड उर्फ डब्लू निवासी ग्राम चहनियां थाना बलुआ बताया. जबकि बाइक के पीछे बैठे युवक ने अपना नाम प्रवीण सिंह चौहान निवासी ग्राम खण्डवारी चहनिया थाना बलुआ बताया.
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान 2 हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. दोनों तस्कर सब्जी के झोले में आलू के नीचे प्लास्टिक के बैग में हिरोइन छिपा रखा था. बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 70 लाख रुपये है. दोनों अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढे़ं- गोली मारने की घटना निकली फर्जी, दुश्मनों को फंसाने के लिए खुद रची थी झूठी कहानी