ETV Bharat / state

लूट और डकैती के वांछित बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार - शाहिल यादव गिरफ्तार

चंदौली में लूट और डकैती करने वाले बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ (Encounter in chandauli) हो गई. इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक तमंचा और बाइक बरामद की है.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 10:59 AM IST

चंदौलीः उत्तर प्रदेश के चंदौली में गुरुवार की रात बलुआ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने के बाद बदमाश घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम शाहिल यादव बताया है.

एनकाउंटर की जानकारी देते हुए एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि टेढ़ी पुलिया बलुआ गंगा नदी पुल पर बलुआ प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया. व्यक्ति रुकने के बजाय स्टंट करते हुए भागने लगा. प्रभारी निरीक्षक ने बलुआ में चेकिंग कर रहे दरोगा अभिषेक शुक्ला को मामले की जानकारी दी.

दरोगा अभिषेक शुक्ला ने पुलिस बल के साथ घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस बल से घिरता देख अभियुक्त बलुआ गंगा नदी पुल से पहले सड़क से नीचे गाड़ी उतारकर भागने लगा. पुलिस टीम द्वारा पकड़ने के दौरान उसने फायरिंग शुरू कर दी. गोली दरोगा के बुलेट प्रूफ जैकेट को छूते हुए निकल गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह गिर गया. इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक तमंचा और बाइक बरामद की है. साथ ही घायल अभियुक्त को इलाज के लिए चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शाहिल यादव निवासी लखरांव थाना चौबेपुर बताया. अभियुक्त पर 1 नवंबर को सोनहुल गांव के महिला राइसमिल मालिक से 50 हजार रुपये लूट का मामला दर्ज है. इसके पूर्व इस घटना में पुलिस ने दो वांछितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अभियुक्त शाहिल यादव के खिलाफ चंदौली और वाराणसी में 6 से अधिक लूट-डकैती जैसे गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज है.

यह भी पढे़ं- ट्रेंकुलाइज के बाद दो युवकों की जान लेने वाला आदमखोर बाघ पिंजरे में कैद, दिनभर चला ऑपरेशन

यह भी पढे़ं- बीजेपी सरकार की वापसी के लिए मंत्री दयाशंकर सिंह ने मां विंध्यवासिनी से मांगा आशीर्वाद, कांग्रेस को बताया महिला विरोधी

चंदौलीः उत्तर प्रदेश के चंदौली में गुरुवार की रात बलुआ पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने के बाद बदमाश घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम शाहिल यादव बताया है.

एनकाउंटर की जानकारी देते हुए एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि टेढ़ी पुलिया बलुआ गंगा नदी पुल पर बलुआ प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया. व्यक्ति रुकने के बजाय स्टंट करते हुए भागने लगा. प्रभारी निरीक्षक ने बलुआ में चेकिंग कर रहे दरोगा अभिषेक शुक्ला को मामले की जानकारी दी.

दरोगा अभिषेक शुक्ला ने पुलिस बल के साथ घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस बल से घिरता देख अभियुक्त बलुआ गंगा नदी पुल से पहले सड़क से नीचे गाड़ी उतारकर भागने लगा. पुलिस टीम द्वारा पकड़ने के दौरान उसने फायरिंग शुरू कर दी. गोली दरोगा के बुलेट प्रूफ जैकेट को छूते हुए निकल गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह गिर गया. इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक तमंचा और बाइक बरामद की है. साथ ही घायल अभियुक्त को इलाज के लिए चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शाहिल यादव निवासी लखरांव थाना चौबेपुर बताया. अभियुक्त पर 1 नवंबर को सोनहुल गांव के महिला राइसमिल मालिक से 50 हजार रुपये लूट का मामला दर्ज है. इसके पूर्व इस घटना में पुलिस ने दो वांछितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अभियुक्त शाहिल यादव के खिलाफ चंदौली और वाराणसी में 6 से अधिक लूट-डकैती जैसे गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज है.

यह भी पढे़ं- ट्रेंकुलाइज के बाद दो युवकों की जान लेने वाला आदमखोर बाघ पिंजरे में कैद, दिनभर चला ऑपरेशन

यह भी पढे़ं- बीजेपी सरकार की वापसी के लिए मंत्री दयाशंकर सिंह ने मां विंध्यवासिनी से मांगा आशीर्वाद, कांग्रेस को बताया महिला विरोधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.